आतंकी संगठन दाइश ने एक वीडियो जारी करके भारत को हमलों की धमकी दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 22 मिनट के इस वीडियो में दाइश के भारतीय नागरिकों को दिखाया गया है जो भारत और दक्षिणी एशिया के देशों को हमले की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो में महाराष्ट्र के थाने क्षेत्र के रहने वाले फ़हद तनवीर शैख़ को दिखाया गया है जो 2014 में भारत से सीरिया भाग गया था और दाइश में शामिल हो गया था।
फ़हद के साथ तीन लड़के और भी गय थे जिनमें से मजीद नामक लड़का भारत वापस लौट गया था जो अब सुरक्षा अधिकारियों के क़ब्ज़े में है। वीडियो में शैख़ भारतीय लोगों का अह्वान करता है कि वे भारत छोड़कर इस्लामी सरकार में शामिल होने के लिए प्रस्थान करें। तनवीर शैख़ कहता है कि हम भारत वापस जाएंगे, अपने हाथों में तलवार लेकर, हम बाबरी मस्जिद, कश्मीर, गुजरात, मुज़फ़्फ़रनगर में मारे गये मुसलमानों का बदला लेने। यह आतंकी कहता है कि उसके साथ आया शमीम टंकी ने एक आत्मघाती कार्यवाही की जिसमें वह मारा गया।
उसका कहना था कि भारतवासियों के पास केवल तीन विकल्प हैं, या इस्लाम स्वीकार करें, या जान व माल की रक्षा के लिए विशेष “कर” ज़िज़िया दें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाएं। विशेषज्ञों का कहना है कि सीरिया और इराक़ में सेना और स्वयं सेवी बलों के हाथों भारी पराजय और अपने आतंकियों के मारे जाने के कारण दाइश को सदस्यों की भारी कमी का सामना है इसलिए वह वीडियो संदेश द्वारा आम और सीधे साधे लोगों को फुसलाकर अपने संगठन में शामिल करने का प्रयास कर रहा है। (AK)
source : irib