afriqukenligne.com की रिपोर्ट के अनुसार गिनी बेसाव के पूर्व राष्ट्रपति के इस्लाम अपनाने की सार्वजनिक रूप से घोषणा समारोह में हज़ारों की संख्या में इस देश के सभी क्षेत्रों से नागरिक गाबू पहुंचे। गाबू इस देश की राजधानी से दो सौ किलोमीटर दूर स्थित है। गिनी बेसाव के पूर्व राष्ट्रपति याला ने इस्लाम अपनाने के पश्चात अपना नाम बदल कर मोहम्मद याला अम्बालू रख लिया और इस देश के अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन कराया है। चूंकि मोहम्मद याला अम्बालू ने गाबू नगर में इस्लाम स्वीकार किया इसलिए उन्होंने गाबू के राजा अम्बालू के नाम पर अपना उपनाम रखा है।
source : http://rizvia.net