वलीद बिन तलाल को शनिवार को डील पर रिहाई मिली, ब्रिटेन के समाचार पत्र ने सऊदी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि डील के बावजूद राजकुमार वलीद बिन तलाल को घर में नज़रबंद कर दिया गया है, और उन्हें देश छोड़ने की अनुमति भी नहीं है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब के अरबपति राजकुमार वलीद बिन तलाल ने रियाद के रिट्ज़ कार्लटन होटल से आज़ाद होने के लिए 6 अरब डॉलर रिश्वत अदा की लेकिन सऊदी अरब के उत्तराधिकारी मोहम्मद बिन सलमान ने 6 अरब डॉलर रिश्वत लेकर वलीद बिन तलाल को घर में नज़रबंद कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार अपनी रिहाई से कुछ दिन पहले राइटर से बातचीत करते हुए सऊदी राजकुमार वलीद बिन तलाल ने कहा था कि उन्हें शीघ्र ही आज़ादी मिल जाएगी,
वलीद बिन तलाल को शनिवार को डील पर रिहाई मिली, ब्रिटेन के समाचार पत्र ने सऊदी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि डील के बावजूद राजकुमार वलीद बिन तलाल को घर में नज़रबंद कर दिया गया है, और उन्हें देश छोड़ने की अनुमति भी नहीं है।