अबनाः इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो कार बम धमाकों और सड़क के किनारे लगाकर किए गए एक अन्य बम धमाके में कम से कम 11 लोग मारे गए। इन विस्फोटों में 28 अन्य लोग घायल हो गए।
मंगलवार को बग़दाद के पश्चिम में स्थित यरमूक अस्पताल के पास पार्क की गई एक कार को विस्फोट से उड़ा दिया गया। इस आतंकवादी घटना में 5 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।
दूसरा धमाका दक्षिणी बग़दाद के महमूदिया आवासीय इलाक़े में हुआ। इस धमाके में कम से कम 4 लोग हताहत और 13 अन्य घायल हो गए।
बग़दाद के उत्तरी इलाक़े में एक बाज़ार में रोड के किनारे लगाकर रखे गए एक बम धमाके में भी दो लोग हताहत और 5 अन्य घायल हो गए।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन धमाकों की किसी ने ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी किंतु तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल इराक़ में इस प्रकार की आतंकवादी कार्यवाहियां करता आया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि मार्च के दौरान इराक़ में लगभग 1000 लोग हताहत और 2,170 अन्य घायल हुए हैं।
source : abna