सऊदी अरब ने यमन पर बमबारी ख़त्म करने का एलान कर दिया है।
सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर हमले के लिए बने गठजोड़ ने एक बयान जारी करके यमन में अभियान समाप्त होने और तत्काल युद्धविराम की घोषणा कर दी है।
बयान में कहा गया है कि “यमनियों में आशा लौटाने का अभियान मंगलवार की आधी रात के बाद आरंभ होगा जो वास्तव में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पालन है।“
यमन पर सऊदी अरब की बमबारी के खत्म होने का एलान, २७ दिनों तक भीषण बमबारी और हज़ारों लोगों के हताहत और घायल होने के बाद किया गया।
यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार सऊदी अरब की बमबारी में लगभग तीन हज़ार यमनी नागरिक मारे गये और पांच हज़ार से अधिक घायल हुए।
विश्व स्वास्थ्य केन्द्र ने भी मंगलवार को एक बयान जारी करके बताया है कि यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अब तक 944 लोग मारे गये और 3487 लोग घायल हुए हैं।
सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय के एक बयान में दावा किया गया है कि युद्धक विमानों की बमबारी से यमन में सऊदी अरब के लिए सारे खतरे खत्म हो गये हैं और हौसियों के पास मौजूद बैलिस्टिक मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि यह हमला, मंसूर हादी की मांग पर किया गया था।
सऊदी गठजोड़ के प्रवक्ता अहमद अल उसैरी ने यमन पर हमले का अभियान खत्म होने की घोषणा करते हुए कहा है कि हमारा अभियान सफल रहा और यमन पर हमने 2415 हमले किये।
याद रहे हमले के आरंभ में भी विश्लेषकों ने कहा था कि इन हमलों से सऊदी अरब को कुछ नहीं मिलेगा।
इस से पूर्व ईरान के विदेश सचिव अमीर अब्दुल्लाहियान ने स्वीट़्जरलैंड और सीरिया के विदेश सचिवों से एक भेंट के बाद कहा था कि कूटनैतिक प्रयासों के दृष्टिगत हमें आशा है कि अगले कुछ घंटों में यमन पर सैन्य हमला रुक जाएगा। (Q.A.)
source : hindi.irib.ir