
अमरीका में भेदभाव के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन
अमरीका के फ़िलाडेल्फ़िया व कई अन्य शहरों में पुलिस विभाग व सरकारी ढांचे में पाए जाने वाले भेदभाव के विरुद्ध प्रदर्शन हुए।
फ़िलाडेल्फ़िया में लोग, पुलिस के भेदभावपूर्ण रवयै के विरुद्ध शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे किंतु पुलिस के हस्तक्षेप के कारण प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी अश्वेतों व अल्पसंख्यकों के समर्थन में नारे लगा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें एक राजमार्ग में प्रवेश से रोक दिया। इसके बाद झड़पें शुरू हो गईं और पुलिस के लाठी चार्ज में अनेक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी हत्यारे पुलिस अधिकारी, आजके अपराधी हैं और फ़िलाडेल्फ़िया भी बाल्टीमोर है जैसे नारे लगा रहे थे। ज्ञात रहे कि दो हफ़्ते पहले बाल्टीमोर नगर में फ़्रेडी ग्रे नामक एक अश्वेत युवा, पुलिस के हिंसक व्यवहार के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था और पुलिस की हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद से अमरीका के विभिन्न नगरों में विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गए हैं। शुक्रवार को फ़िलाडेल्फ़िया के अतिरिक्त न्यूयार्क, वॉशिंग्टन, बोस्टन, फ़र्गूसन और कई अन्य नगरों में प्रदर्शन हुए। उधर अमरीका के राष्ट्रपति ने फ़्रेडी ग्रे की मौत की वजह के बारे में बाल्टीमोर की अटार्नी जनरल का बयान सामने आने के बाद कहा है कि इस बारे में सच्चाई को सामने आना ही था। उन्होंने कहा कि फ़्रेडी ग्रे के हत्यारों के संबंध में पूरी तरह न्याय से काम लिया जाएगा। ज्ञात रहे कि बाल्टीमोर की अटार्नी जनरल मेरीलिन मोस्बी ने शुक्रवार को बताया कि अश्वेत युवा फ़्रेडी ग्रे की मौत की वजह उसकी हत्या है। उन्होंने इस मामले में छः पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुक़द्दमा चलाए जाने की भी जानकारी दी है।