हलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना। ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित बत्तीसवीं अंतर्राष्ट्रीय क़ुरआन प्रतियोगिताओं के प्रमुख ने इन मुकाबलों में इस साल भाग लेने वाले देशों की संख्या में हुई वृद्धि की ओर इशारा करते हुए कहा: पिछले साल 71देशों ने भाग लिया जबकि इस बार 85देशों से 132लोगों ने अंतरराष्ट्रीय क़ुरआन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
हुज्जतुल इस्लाम सैयद मुस्तफा हुसैनी ने कहा: इन प्रतियोगिताओं में जो 15 मई से 23 मई तक जारी रहेंगे 61 हाफ़िज़ और 71 क़ारी हिस्सा लेंगे जबकि प्रतियोगिताओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम जैसे क़ुरआनी किताबों की प्रदर्शनी,सांस्कृतिक सेवाएं देने वाले मंडप और दर्शकों के लिएभी विशेष कार्यक्रम मौजूद हैं।
तेहरान के वक़्फ बोर्ड के क़ुरआनी मामलों के प्रमुख ने अबना संवाददाता से बातचीत में कहा: इस साल जबकि इस्लाम ख़ास तौर पर ईरान के खिलाफ दुनिया में नकारात्मक प्रोपगंडे चरम पर पहुंच चुके हैं। दुनिया के 85देशों से कारियों व क़ुरआन के हाफ़िज़ों ने शिरकत की है,विशेष रूप से मिस्र के कारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है जबकि मिस्र में ईरान के खिलाफ बहुत ज्यादा कुप्रचार हो रहा है।
source : abna