कृपया प्रतीक्षा करें

भारत ने पाकिस्तान को वार्ता का प्रस्ताव दिया

भारत और पाकिस्तान के लिए उत्पन्न आतंकवाद के ख़तरों के दृष्टिगत नई दिल्ली ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान के एक राजनयिक ने इस समाचार की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि

भारत और पाकिस्तान के लिए उत्पन्न आतंकवाद के ख़तरों के दृष्टिगत नई दिल्ली ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक का प्रस्ताव दिया है।  
पाकिस्तान के एक राजनयिक ने इस समाचार की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि उसमें सरताज अज़ीज़ भाग ले सकेंगे या नहीं।  भारत चाहता है कि यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित हो। पाकिस्तान की ओर से इस बैठक की अनदेखी करना कठिन लग रहा है हालांकि पुष्ट सूत्रों का कहना है कि विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि रूस के ऊफ़ा नगर में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने भेंटवार्ता की थी जिसके दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवों की बैठक पर सहमति बनी थी। इस द्विपक्षीय बैठक की बात ऐसी स्थिति में सामने आई है कि जब 27 जुलाई को भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर में एक आतंकवादी आक्रमण किया गया था जिसके बारे में सुरक्षा अधिकारियों का कहना था कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे।  भारत के गृहमंत्री ने संसद में उचित जवाब की धमकी भी दी थी। भारतीय मीडिया के अनुसार भारत इस बैठक में गुरदासपुर की घटना को उठाना चाहता है।
उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने अपने एक लिखित बयान में कहा था कि रा की गतिविधियों को उजागर करने के लिए नवाज़ शरीफ़ को संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

स्रोत :
टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें