
सीरिया संकट का समाधान बातचीत से ही संभव है,

स्पेन ने कहा है कि सीरिया की समस्या के हल के लिए बश्शार असद से बातचीत के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।
स्पेन के विदेश मंत्री ख़ोज़े मैनुएल गार्सिया ने कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ बातचीत शुरु करने के उद्देश्य से विचार विमर्श पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस बातचीत में ईरान, तुर्की और रूस जैसे अहम देशों को शामिल होना चाहिए।
आस्ट्रेलिया की विपक्षी लेबर पार्टी की नेता टान्या प्लीबरसेक ने कहा कि सीरिया संकट का समाधान बातचीत से ही हो सकता है और समाधान की प्रक्रिया में ईरान को शामिल किया जाना चाहिए।
दूसरी ओर सीरिया के सूचना मंत्री ने ब्रिटेन के उस प्रस्ताव को सीरिया की जनता के संकल्प के मार्ग में रुकावट बताया जिसमें ब्रिटेन ने बश्शार असद के सत्ता से हटने और उसके बाद सीरिया में एक अंतरिम सरकार के गठन की बात कही है।
सीरिया के सूचना मंत्री ओमरान अज़्ज़ोबी ने ब्रितानी अख़बार द गार्डियन से इंटर्व्यू में सीरिया के मामलों में ब्रिटेन के हस्तक्षेप की आलोचना की और कहा कि ब्रितानी विदेश मंत्री को यह अधिकार नहीं है कि वह सीरियाई जनता की तरफ़ से यह फ़ैसला करें कि उसका राष्ट्रपति कितने समय तक सत्ता में रह सकता है।
दूसरी ओर सीरिया की सशस्त्र सेनाओं ने हरस्ता में तकफ़ीरी आतंकियों के हमलों को नाकाम बना दिया और विदेश समर्थित आतंकियों के ख़िलाफ़ उनकी प्रगति जारी है। हरस्ता राजधानी दमिश्क़ का पश्चिमोत्तरी उपनगरीय इलाक़ा है।
शनिवार को सीरिया की सेना ने तकफ़ीरी आतंकियों को हरास्ता से ऐसी हालत में निकाल बाहर किया कि इससे एक दिन पहले इन आतंकियों ने हरस्ता के पूर्वी आवासीय इलाक़ों में घुसपैठ की थी।
सीरियाई सेनाएं तकफ़ीरी आतंकियों को पूर्वी ग़ूता इलाक़े की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही हैं। (MAQ/N)