कृपया प्रतीक्षा करें

सीरियाई सेना को राष्ट्रपति असद ने दी बधाई

  • प्रकाशन तिथि:   2015-11-11 16:31:01
  • दृश्यों की संख्या:   2010
उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में स्थित कुवैरिस के सैन्य हवाई अड्डे का परिवेष्टन समाप्त कराने पर इस देश के राष्ट्रपति ने इस हवाई अड्डे की रक्षा करने वाले सैनिकों के कमांडर और सैनिकों को बधाई संदेश दिया है। अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना तीन साल के बाद इस सैन्य हवाई अड्डे और रणनैतिक छावनी को आतंकी गुट आईएसआईएल या दाइश के घेराव से निकालने में सफल हुई है। राष्ट्रपति बश्शार असद ने इस कार्यवाही के सैन्य कमांडर के नाम अपने संदेश में कहा है कि आपके साथ मौजूद

उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में स्थित कुवैरिस के सैन्य हवाई अड्डे का परिवेष्टन समाप्त कराने पर इस देश के राष्ट्रपति ने इस हवाई अड्डे की रक्षा करने वाले सैनिकों के कमांडर और सैनिकों को बधाई संदेश दिया है।
 
 
 
अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना तीन साल के बाद इस सैन्य हवाई अड्डे और रणनैतिक छावनी को आतंकी गुट आईएसआईएल या दाइश के घेराव से निकालने में सफल हुई है। राष्ट्रपति बश्शार असद ने इस कार्यवाही के सैन्य कमांडर के नाम अपने संदेश में कहा है कि आपके साथ मौजूद नायकों के साहस और बलिदान ने दिखा दिया है कि आप लोग पूरे देश की रक्षा के संबंध में सीरियाई सेना के दृष्टिकोण के वास्तव प्रतिनिधि हैं। सीरियाई सूत्रों के अनुसार इस हवाई अड्डे में एक हज़ार से अधिक सैनिक और कैडिट मौजूद थे। इस रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना की यह सफलता, हलब में युद्ध के मोर्चों की स्थिति को बदल देगी और दाइश की सहायता लाइनों को काट देगी।
 
 
 
सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल हलक़ी, हलब के ईसाई चर्च के प्रमुख इब्राहीम नसीर और सीरियाई के सबसे बड़े मुफ़्ती अहमद बदरुद्दीन हसून ने भी देश के टीवी से बात करते हुए कुवैरिस हवाई अड्डे को मुक्त कराने में सेना की सफलता पर सेना और हलब की जनता को बधाई दी है। सीरियाई सेना ने इसी के साथ हलब के कई अन्य क्षेत्रों को भी दाइश के चंगुल से मुक्त करा लिया है। (HN)

स्रोत :
टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें