कृपया प्रतीक्षा करें

इराक़, वरिष्ठ सुन्नी धर्मगुरु ने शेख़ निम्र को फांसी न देने की मांग की

इराक़ के सुन्नी धर्मगुरुओं के संगठन के प्रमुख ने विश्व भर के सुन्नी धर्मगुरुओं से अपील की है कि वह सऊदी अरब में लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले शीया धर्मगुरू आयतुल्लाह शैख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र की फ़ांसी की सज़ा रुकवाने के लिए आगे आएं।

इराक़ के सुन्नी धर्मगुरुओं के संगठन के प्रमुख ने विश्व भर के सुन्नी धर्मगुरुओं से अपील की है कि वह सऊदी अरब में लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले शीया धर्मगुरू आयतुल्लाह शैख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र की फ़ांसी की सज़ा रुकवाने के लिए आगे आएं।
 
 
 
शैख़ ख़ालिद अलमुल्ला ने फ़ार्स समाचार एजेंसी को साक्षात्कार देते हुए बल देकर कहा कि सारे फ़ितनों की जड़, ज़ायोनी शासन है और आयतुल्लाह निम्र बाक़िर अन्निम्र की मौत की सज़ा के पीछे भी ज़ायोनी शासन का दबाव काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इराक़ के सुन्नी धर्मगुरू सऊदी अरब की अदालत के इस फ़ैसले का विरोध करते हैं और यह इस्लामी जगत में एकता की आवश्यकता का प्रमाण है। उन्होंने अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करते हुए सऊदी अरब के अधिकारियों को चेतावनी दी कि आयतुल्लाह निम्र बाक़िर अन्निम्र को सऊदी अरब ही नहीं पूरे इस्लामी जगत में व्यापक लोकप्रियता प्राप्त है अतः उनके बारे में सऊदी सरकार किसी प्रकार की जल्दबाज़ी न करे।
 
 
 
सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्रों में भी शैख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र की सज़ाए मौत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी हैं। यह प्रदर्शन हर हफ़्ते हो रहे हैं।     

स्रोत :
टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें