
अरब के प्रसिद्ध अभिनेता द्वारा सुप्रीम लीडर की प्रशंसा पर हंगामा।

अरब जगत के एक प्रसिद्ध अभिनेता, ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की प्रशंसा करने के कारण सऊदी अरब की मीडिया के निशाने पर हैं।
सऊदी अरब के टीवी चैनल अल-अरबिया ने दूरैद लेहाम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी तक लेहाम ने किस तरह से हमें धोखे में रखा।
उल्लेखनीय है कि दुरैद लेहाम और सीरिया के कुछ अन्य कलाकारों ने ‘शहादत के मार्ग पर चलने वालों के साथ’ शीर्षक एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई के प्रति निष्ठा का इज़हार किया था।
दुरैद ने वरिष्ठ नेता की प्रशंसा करते हुए कहा था कि आपकी आत्मा पवित्र है, आपकी आंखों में आशा और आपके हाथों में चमत्कार है, यही कारण है जो आपकी आवाज़ पर हां कहने वालो की संख्या बहुत अधिक है।
याद रहे कि दुरैद लेहाम अरब जगत के सबसे प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय अभिनेताओं में से हैं और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
सऊदी अख़बार अल-रियाज़ ने लिखा है कि दुरैद लेहाम ने अपने अभिनय से लाखों और करोड़ों लोगों का दिल जाती है, लेकिन उनके इन बयान से लोग आश्चर्यचकित हैं।
सऊदी अरब के इस अख़बार ने लेहाम पर जातिवाद और भेदभाव का आरोप भी मढ़ दिया है।
हालांकि लेहाम का यह बयान किस तरह से जातिवाद या भेदभाव पर आधारित है, इसका अख़बार ने कोई उल्लेख नहीं किया है।
वास्तव में संकीर्ण मानसिकता वाले अरब, ईरान के वरिष्ठ नेता की प्रशंसा पचा नहीं पा रहे हैं।