Hindi
Friday 3rd of January 2025
0
نفر 0

रहबर हुसैन हैं

रहबर हुसैन हैं



भटकी हुई हयात के रहबर हुसैन हैं

सेहरा हैं करबला तो समन्दर हुसैन हैं


खुशबू पयामे हक की हैं सारे जहान में

गुलज़ार-ए-मुस्तफा के गुल-ए-तर हुसैन हैं


इश्क-ए-हुसैन से मेरी उक़बा संवर गई

सब्र-ओ-रोज़ा के आज भी पैकर हुसैन हैं


बेशक हयात-ओ-मौत का हैं फैसला यही

जी कर यजीद मर गया, घर-घर हुसैन हैं


जान अपनी दे के जिन्दगी बख्शी हैं दीन को

हर दिल का,हर निगाह का मेहवर हुसैन हैं


हैदर के नूर-ए-ईन जिगर गोशा-ए-रसूल

मासूम और बाला-ओ-बरतर हुसैन हैं


'शहजाद' उनके दम से ही रौशन हैं कायनात

दीन-ए-मुबीन के माह-ए-मुनव्वर हुसैन हैं

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

आलमे बरज़ख
फ़रिशतगाने ख़ुदा
जवानी के बारे में सवाल
हस्त मैथुन जवानी के लिऐ खतरा
सिफ़ाते जमाल व जलाल
तफ़सीर का इल्म और मुफ़स्सेरीन के ...
मस्ला-ए-तवस्सुल
इमाम अली अ.स. एकता के महान प्रतीक
दीन क्या है?
धार्मिक प्रवचनों को केवल ...

 
user comment