कृपया प्रतीक्षा करें

हश्दुश्शअबी की घेराबंदी से भयभीत आतंकी खुद को कर रहे हैं नाबूद।

 रिपोर्ट के अनुसार वहाबी आतंकी संगठन दाइश के एक सदस्य ने आतंकियों को लेकर जा रही ट्रैन में खुद को उड़ा दिया । इस घटना में ७ आतंकियों की मौत तथा कई अन्य घायल हो गए हैं । यह घटना आतंकियों के अधीनस्थ तल अफर शहर की है। ज्ञात रहे कि स्वंय सेवी बल हश्दुश शअबी ने तल अफर शहर की घेरा बंदी की हुई है। वहाबी आतंकी विभिन्न गुटों में बंट गए हैं तथा इराकी सुरक्षा बलों की कार्यवाही से भयभीत सीरिया की ओर भाग रहे हैं।

टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें