अहलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: इस्राइली जेलों में कैद 1500 फिलिस्तीनी कैदियों ने जेलों में अत्यंत बुरे हालात के विरुद्ध सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है फिलिस्तीनी कैदियों के अभियान के समर्थन में अधिकृत पश्चिमी तट पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और अधिकृत बैतुल मुकद्दस में फिलिस्तीनी नौजवानों और इस्राइली फोर्सेस के बीच झड़पें भी हुई है। जिसके दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी घायल हो गए। पश्चिमी तट के विभिन्न शहरों में फिलिस्तीनी कैदियों के संगठन की अपील पर विरोध प्रदर्शन रैलियां निकाली गई और मुख्य रास्तों को टायर जलाकर बंद कर दिया गया।
ज्ञात रहे कि इस्राइल में अंधे कानून के अनुसार सिक्योरिटी फोर्सेज की ओर से इल्जाम लगाए बिना किसी भी व्यक्ति को 6 महीने या अनिश्चित काल तक कैद में रखा जा सकता है पिछले साल के अंत तक सात हजार फिलिस्तीनी कैदी इस्राइली जेलों में कैद हैं।