प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी लन्दन के फेंज पार्क में स्थित मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर निकल रहे लोगों पर जान लेवा हमला करने वाला अपराधी पकड़ा गया है । लेकिन उसके दो साथी घटना स्थल से भागने में सफल रहे । सूत्रों के अनुसार इस वैन चालक ने लोगों पर वैन चढ़ा दी जिसमे कई लोग घायल और मारे गए हैं । पश्चिमी मीडिया का घिनौना चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हुआ जब इस हमलावर को आतंकवादी कहने के बजाए सफ़ेद वैन चालक नाम दे दिया गया । इस घटना से हतप्रभ हैरी पॉटर सीरीज़ की लेखिका जे के रॉउलिंग ने निराशा व्यकत करते हुए कहा कि मुसलमानों के खिलाफ दुष्प्रचार का कोई लाभ नही है इस्लाम फोबिया ने बहुत जाने ले ली। 1 करोड़ फालोवर रखने वाली रॉउलिंग ने कहा कि पीड़ितो को ही इस घटना का जिम्मेदार बताना घ्रणित क्रत्य है । जे के रॉउलिंग ने एक बार फिर ट्वीट किया कि हमारी संवेदना इस घटना से पीड़ित लोगों के साथ हैं। जे के रॉउलिंग ने इस घटना के बाद मस्जिद के इमाम की तारीफ करते हुए कहा कि इमाम ने हमलावर को ग़ुस्सायी भीड़ से बचा कर साहस का परिचय दिया है तथा लोगों को क़ानून के विरुद्ध जाने से रोक कर सराहनीय काम किया है ।