अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : इस्लामी राष्ट्र ईरान समेत समस्त विश्व में ईदे ग़दीर का जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 18 जिल्हिज्जा 10 हिजरी को रसूले अकरम मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे वआलेही वसल्लम ने ग़दीर के मैदान में मौलाए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम को हाथों पर उठाकर कहा था "मन कुंतो मौला फ़हाज़ा अलीयुन मौला" यानी जिसका मैं मौला हूं उसके अली मौला है।
ईदे ग़दीर को ईदे सईद और ईदे अकबर भी कहा जाता है, यह मुसलमानों की सबसे बड़ी ईद है ईरान समैत पूरी दुनिया में अहलेबैत अतहार के चाहने वालों ने इस ईद को हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की जगह जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं और सबील लगाई गई।