अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : अपने एक ट्वीट में यमन के इंक़ेलाबी काउंसिल के प्रमुख मोहम्मद अली अलहौसी ने लिखा है कि सऊदी अरब एक बार फिर लेबनान में कुछ करने से पहले ही असफ़ल हो गया है।
उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय ने सऊदी कृत्य का विरोध किया है, जबकि सआद हरीरी की हार ने अमेरिकी एवं अवैध राष्ट्र इस्राइल के सपनों पर पानी फेर दिया। मोहम्मद अली अलहौसी ने कहा कि लेबनॉन और यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब और अरब संगठन के सहयोग करने वाले देशों की संख्या में बढ़ोत्तरी से भी कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सऊदी सरकार किसी भी विश्व क़ानून पर अमल नहीं कर रही है। अंसारुल्लाह के लीडर मोहम्मद अली अलहौसी ने मोहम्मद बिन सलमान को लिखे गए पत्र में सऊदिया की तेल की बरामद को कम करने की धमकी भी दी है।
उन्होंने रूसी न्यूज़ स्पूटनिक के रिपोर्टर से टेलिफ़ोनिक बातचीत में कहा कि सऊदी सरकार किसी भी क़ानून पर अमल नहीं कर रही है। और यह सरकार बच्चों की क़ातिल और मानव अधिकारों की सबसे बड़ी दोषी है।