Hindi
Wednesday 7th of June 2023
0
نفر 0

हुज्जतुलइस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद अली तक़वी के निधन पर सुप्रीम लीडर के प्रतिनिधि का शोक संदेश

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहै राजेऊन
 दिल्ली में शिया जामा मस्जिद मस्जिद के इमाम हुज्जतुलइस्लाम व मुस्लिमीन मौलाना सैयद अली तक़वी के निधन पर दुख हुआ।
  इस शिया विद्वान एवं अज़ीम ख़तीब ने दीने इस्लाम और मज़हबे तशय्यो की 70 वर्ष सेवा की और हमेशा इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह और रहबरे मुअज़्ज़म के विचारों का प्रसार किया।
 लगभग 50 साल तक आप दिल्ली के इमाम में जमा रहे जो एक बड़ी सेवा है इसके अलावा दसियों साल मोमिनीन ने आपकी तक़रीरों से लाभ हासिल किया। और आपके अच्छे इख़लाक़ की पैरवी करते रहे।
 आपने शहीद राबेअ मदरसा क़ाएम किया, जहां क़ौम के बहुत सारे बच्चों ने दीनी तालीम हासिल की,और आज भी कर रहे हैं। ऐसे विद्वान के निधन ऐसा नुक़सान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। अतः इस मुसीबत पर इमामे ज़माना अ., हिंदुस्तानी  मदरसों और विशेषकर  आपके पुत्र हुज्जत उल इस्लाम जनाब मौलाना मोहसिन तक़वी साहब, आपके भाई एवं सभी घरवालों के समक्ष शोक एवं संतावना प्रकट करता हूं।
 और अल्लाह की बारगाह में मरहूम के लिए मग़फ़िरत और परिवार वालों के लिए सब्र की दुआ करता हूं।
 वस्सलाम
 मेहंदी मेहदवीपुर
 प्रतिनिधि सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई
22 रबीउलअव्वल 1439


0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

आतंकवाद का मुकाबला शिक्षा के बिना ...
नाइजीरिया में निर्दोष शियों पर ...
इस इसाई पादरी ने आखिर अपना धर्म ...
शेख़ ईसा क़ासिम ऑप्रेशन के बाद घर ...
चीनी मुसलमान, अपने बच्चों के नाम ...
क्या एक पादरी मुसलमान बन गया
नितिन पटेल की नाराजगी के बाद ...
सीरिया में सऊदी अरब की दम तोड़ती ...
अमरीका में फैलता इस्लामोफ़ोबिया, ...
मौलाना सलमान नदवी ने भी रागा ...

 
user comment