कृपया प्रतीक्षा करें

सीरिया में अमेरिकी युद्धक विमानों की बमबारी, 138 लोगों की मृत्यु

सूत्रों के अनुसार अमेरिकी संगठन के युद्धक विमानों ने प्रांत दैरुज़्ज़ौर के किनारे मौजूद अलबहर गांव पर भीषण बमबारी की, जिसके परिणाम स्वरुप 38 नागरिकों की मृत्यु हो गई जिन में बड़ी संख्या में औरतें एवं बच्चे भी शामिल हैं।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः  प्राप्त सूत्रों के अनुसार सीरिया के प्रांत दैरुज़्ज़ोर में अमेरिकी संगठन के युद्धक विमानों की बमबारी के परिणाम स्वरुप सीरिया के 38 नागरिकों की मृत्यु हो गई है, मरने वालों में 20 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी संगठन के युद्धक विमानों ने प्रांत दैरुज़्ज़ौर के किनारे उपस्थित अलबहर गांव पर भीषण बमबारी की, जिसके परिणाम स्वरुप 38 नागरिकों की मृत्यु हो गई जिन में बड़ी संख्या में औरतें एवं बच्चे भी शामिल हैं।

टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें