Hindi
Monday 25th of November 2024
0
نفر 0

ज़ीक़ाद महीने के आमाल

 कुरान में जिन महीनो को हुरमत वाले महीने करार दिया गया है, यह इनमें से पहला महीना है, सैय्यद इब्ने तावूस रावी हैं की ज़ीक़ाद में तंगी दूर होने की दुआ कबूल होती है! इस माह में इतवार के दिन की एक नमाज़ है की जो बड़ी फजीलत रखती है, हज़रत रसूल अकरम (स:अ:व:व) का फरमान है की जो शख्स इस नमाज़ को बजा लाये इसकी तौबा कबूल होती है, गुनाह बखशे जाते हैं, कयामत में दुश्मन इस से राज़ी हो जायेंगे, इसकी मौत ईमान पर होगी, और इसका दीं सलामत रहेगा! इसकी कब्र वसी(चौड़ी) व रौशन होगी, इसके वालदैन इससे राज़ी होंगे, इसके वालदैन और औलाद को मग्फ़ेरत हासिल होगी, इसके रिज़्क में वुस'अत होगी। मलाकुल मौत इसकी रूह नरमी से क़ब्ज़ करेगा और इसकी मौत आसान होगी!

इस नमाज़ का तरीका यह है की इतवार के दिन गुसल और वुज़ू कर के 4 रक्'अत नमाज़ पढ़े जिसकी हर रक्'अत में सुराः अल'हम्द के बाद 3 मर्तबा सुराः तौहीद पढ़े फिर 1-1 मर्तबा सुराः फ़लक और सुराः नास की तिलावत करे, नमाज़ के सलाम के बाद 70 मर्तबा इस्तग्फ़ार करे - जो नीचे लिखा है:

नहीं है कोई ताक़त व क़ुव्वत मगर वोही जो बुलंद व बरतर खुदा से मिलती है
    ला हौला व ला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहे अलिई-अल'अज़ीम      

 لَاْ حَوْلَ وَلَاْ قُوَّةَ اِلَّا بِاللهِ اْلعَلِیِ الْعَظِیْمِ

फिर यह दुआ पढ़े

ऐ ग़ालिब, ऐ बहुत बख्शने वाले

बख्श दे मेरे गुनाह और बख्श दे तमाम मोमिन मर्दों और मोमिना औरतों के गुनाह क्योंकि तेरे सिवा कोई गुनाह बख्शने वाला नहीं
          

یَا عَزِیْزُ یَا غَفَّارُ اِغْفِرْلِیْ ذُنُوبِیْ

وَذُنُوِبِ جَمِیعِ اِلمُوْٴمِنِیْنَ وَالْمُوٴمِنَاتِ فَاِنَّہ لَا یَغْفِرُ الذُنُوْبَ اِلَّا اَنْتَ

मो'अल्लिफ कहते हैं की ज़ाहिरन यह मालूम होता है की यह इस्तग्फ़ार और दुआ नमाज़ के बाद है, लिहाज़ा इनको नमाज़ के साथ न पढ़े, वाज़े रहे की जैसा की रिवायत में है को जो शख्स हुरमत वाले महीनों में से किसी एक महीने में 3 दिन यानी जुमारात, जुमा और सनीचर के लगातार रोज़े  रखे तो इसके लिए 9 साल की इबादत का सवाब लिखा जाएगा, शेख़ अजल अली बिन इब्राहीम क़ुम्मी ने फरमाया की 3 हुरमत वाले महीनों में जैसे नेकी कई गुना ज़्यादा शुमार होती है वैसे ही गुनाह भी कई ज़्यादा करके लिखे जाते हैं!

ग्यारहवें (11) ज़ीक़ाद का दिन

11 ज़ीक़ाद 148 हिजरी में ईमाम अली रज़ा (अ:स) की विलादत ब'सआदत हुई थी! इनपर ज्यारत पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

पंद्रहवीं (15) ज़ीक़ाद की रात  

यह बरकत वाली रात है! ख़ुदा अपने मोमिन बन्दों पर रहमत की निगाह डालता है और जो शख्स इस रात में खुदा वन्द आलम की इबादत में मशगूल रहता है इसके लिए 100 ऐसे रोज़ेदार का अजर होता है जो मस्जिद में रहा हो और खुदा की मासियत पलक झपकने पर भी न की हो जैसा की पैगम्बर की रिवायत में है! लिहाजा इस रात को गनीमत समझो और अपनी इता'अत और इबादत - नमाज़ और खुदा से तलबे हाजत में मशगूल रहो! यह भी रिवायत है की जो शख्स इस रात में सवाल करेगा खुदा इसकी हाजत को ज़रूर अता करेगा!

तैइसवीं (23) ज़ीक़ाद का दिन
एक कौल के मुताबिक 203 हिजरी में इसी दिन ईमाम अली रज़ा (अ:स) की शहादत वाक़े हुई थी! इस दिन दूर व नज़दीक से हज़रत की ज्यारत करना सुन्नत है! सैय्यद इब्ने तावूस ने इक़बाल में मजीद फरमाया है की मैंने अपने बाज़ उल्माओं की किताब में देखा है की 23 ज़िल्क़ाद के दिन दूर व नज़दीक से ईमाम अली रज़ा (अ:स)  की ज्यारत मुस्तहब है!

पचीस्वीं (25) ज़ीक़ाद की रात  

 यह दह'वुल अर्ज़ की रात है इसमें ख़ाना-ए-काबा के नीचे ज़मीन पानी पर बिछाई गई थी! यह बड़ी फजीलत वाली रात है की इसमें अल्लाह त'आला की रहमत नाजिल हुई है, लिहाज़ा इसमें इबादत में मसरूफ रहने का बहुत ही अजर व सवाब है! हसन बिन अली विशा से रिवायत ही की मैं कमसिन था की एक मर्तबा 25 ज़िल्क़ाद की रात को अपने वालिद के साथ ईमाम अली रज़ा (अ:स) के यहाँ गया और रात का खानाहज़रत के साथ खाया, तब आपने फरमाया की आज की रात में हज़रत इब्राहीम (अ:स) और हज़रत ईसा (अ:स) की विलादत हुई और रूए ज़मीन को  ख़ाना-ए-काबा के नीचे बिछाया गया, जो शख्स इस दिन रोज़ा रखेगा तो गोया इसने 60 महीनों के रोज़े रखे हैं! एक रिवायत के मुताबिक़ आप ने फरमाया की वोह यही दिन है जिसमें क़ाएम-ए-आले मोहम्मद (अ:त:फ़) का कयाम शुरू होगा!   

पचीस्वीं (25) ज़ीक़ाद का दिन

यह साल भर के 4 दिनों में से एक है की जिनमें रोजा रखने की ख़ास फजीलत है! एक रिवायत में है की इस दिन का रोज़ा 70 साल के रोज़े की तरह है और एक रिवायत में है की इस दिन का रोज़ा 70 साल के गुनाहों का कफ़्फ़ारा है, जो शख्स इस दिन रोजा रखे और इसकी रात में इबादत करे तो इसके लिए 100 साल की इबादत लिखी जायेगी! आज के दिन रोज़ा रखने वाले के लिए हर वोह चीज़ इस्तग्फ़ार करेगी जो ज़मीन और आसमान में है! यह वोह दिन है, जिसमें खुदा की रहमत दुन्या में आम होती है, इस दिन ज़िक्र व इबादत के लिए जमा होने का बहुत बड़ा अजर है! आज के दिन में ग़ुस्ल रोजा और ज़िक्र व इबादत के इलावा 2 अमल हैं :

इनमें से पहला अमल वोह नमाज़ है जो क़ुम्मी उलमा की किताब में मर्वी है और यह 2 रक्'अत नमाज़ है जो चाश्त के वक़्त (जोहर के वक़्त के करीब लेकिन इस्ससे पहले) पढ़ी जाती है जिसकी हर रक्'अत में सुराः अल'हम्द के बाद 5 मर्तबा सुराः शम्स पढ़े और नमाज़ का सलाम देने के बाद यह दुआ पढ़े:  

नहीं है कोई ताक़त व क़ुव्वत मगर वोही जो बुलंद व बरतर खुदा से मिलती है
          

لاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللهِ الْعَلِیِّ الْعَظِیمِ،

फिर दुआ करे और यह पढ़े :

ऐ ग़लतियों और गुनाहों को माफ करने वाले मेरी हर गल्तियों और गुनाहों को माफ़ फ़रमा, ऐ दुआओं के कबूल करने वाले मेरी दुआ कबूल कर ले, ऐ आवाज़ों के सुन्ने वाले मेरी आवाज़ सुन ले मुझ पर रहम कर मेरे गुनाहों और जो कुछ मुझ से सरज़द हुआ है इसे दर ग़ुज़र फ़रमा, ऐ जलालत और बुज़ुर्गी के मालिक
          

یَا مُقِیلَ الْعَثَراتِ أَقِلْنِی عَثْرَتِی،

یَا مُجِیبَ الدَّعَوَاتِ أَجِبْ دَعْوَتِی، یَا سامِعَ الْاَصْواتِ اِسْمَعْ صَوْتِی وَاِرْحَمْنِی وَتَجاوَزْ عَنْ

سَیِّئاتِی وَمَا عِنْدِی یَا ذَا الْجَلالِ وَالْاِکْرامِ ۔

दूसरा अमल इस दुआ का पढ़ना है की बी'क़ौल शेख इसका पढ़ना मुस्तहब है:

ऐ अल्लाह! ऐ ज़मीन-ए-काबा के बिछाने वाले, दाने को शिगाफ़्ता करने वाले, सख्ती दूर करने वाले, और हर तंगी से निकालने वाले

मैं तुझ से सवाल करता हूँ इस दिन में जो तेरे इन दिनों में से है तूने जिनका हक़ अज़ीम क़रार दिया इनके शरफ़ को बढाया और इन्हें

मोमिनों के पास अपनी अमानत बनाया और अपनी जानिब ज़रिया करार दिया, और ब'वास्ता तेरी वसी'अ रहमत के सवाली हूँ की अपने बंदा मोहम्मद पर रहमत नाजिल फ़र्मा जो बर'गुज़ीदा

हैं और मीसाक़ में तेरे नज़दीक'तर हैं, कयामत में हर गिरफ़्तार को छुड़ाने वाले और राहे हक की तरफ बुलाने वाले हैं, नीज़ इनके पाकीज़ा अहलेबैत

पर रहमत फरमा जो चिराग़ हिदायत, खुदा के बनाए हुए सतून, और जन्नत व जहन्नुम के हाकिम हैं और यह की आज हमारी ईद के रोज़ हमें अपनी अताओं के खज़ाने

से वोह अता कर जो कभी ख़तम न हो और न इको रोका जाए इसके साथ हमें तौबा और अच्छी बाज़'गुज़श्त भी दे ऐ बेहतरीन पुकारे गए और शरीफ़'तर उम्मीद किये गए

ऐ पूरा करने वाले, ऐ वफ़ा करने वाले, ऐ वोह जिसका करम निहाँ है अपनी करीमी से मुझ पर करम फरमा और अपनी परदापोशी से मुझे नेक बख्ती दे अपनी

नुसरत से मुझे क़वी कर और ब'वास्ता अपने वालियान अमर और अपने राज़दारों के मुझे पाना ज़िक्र पाक न भुला, हशर व नशर के दिन तक मुझे ज़माने की सख्तियों से

अपनी हिफ़ाज़त में रख, मुझे अपनी औलिया की ज्यारत का स्गरफ बख्श, इस वक़्त जब मेरी जान निकले जब मुझे कब्र में उतारा जाए, जब

मेरा अमल बंद हो जाए और मेरी उम्र तमाम हो जाए! औ माबूद! मुझे याद रखना जब मुझ पर आज़माइश के लंबा होने पर की जब मैं ज़मीन की

तहों में पड़ा हूँगा और लोगों में से भूलने वाले मुझे भूल चुके होंगे तब मुझे रहने की जगह दे और बा'इज्ज़त ठिकाना अता फ़रमा, मुझे अपनी औलिया के

रफीक़ों में रख, अपने मुन्तखिब अफराद में करार दे और अपने पसंदीदा लोगों में दाखिल कर अपनी मुलाक़ात मेरे लिए मुबारक कर, मौत से पाहे अच्छे अच्छे अमाल

बजा लाने की तौफीक दे, ना'अ-ज़ीशों से बचाए रख और बुरे कामों से दूर कर! ऐ माबूद! मुझे अपने नबी हज़रत मोहम्मद (स:अ:व:व) के हौज़े कौसर पर वारिद फ़रमा और इस

में से खुश मज़ा-गवार पानी से सैराब फरमा की इसके बाद म मुझ एप्यास लगे और न इस से रोका जाऊं, न इस से हटाया जाऊँ, और इसे मेरा बेहतर तोशा करार    

दे, इस दिन के लिए जब वादे का दिन आ पहुँचेगा, ऐ माबूद! अगले और पिछले सितम गार लोगों पर लानत कर और इन पर

जिन्होंने तेरे औलिया के हकुक़ ग़सब किये! ऐ माबूद! इनके सहारे तोड़ दे और इनके

पैरोकारों और कारिंदों को हलाक कर दे और इनकी तबाही में और इनकी हुकूमतें छिनने में जल्दी कर और इनके लिए रास्ते तंग कर दे और इनके

हम्कारों और हिस्सेदारों पर लानत कर, ऐ माबूद! अपने औलिया को जल्द कुशादगी दे इनके छीने हुए हुकूक वापिस दिला, क़ाएम आले-मोहम्मद (अ::स) का जल्द ज़हूर फ़रमा और इन्हें अपने

दीन का मददगार और अपने इज़्न से अपने दुश्मनों पर मुसल्लत फ़रमा! ऐ माबूद! इनके गिर्द में मददगार फरिश्तों को खड़ा कर दे और शबे कद्र में जो हुकुम तूने इन

को दिया इसके मुताबिक इन्हें अपनी तरफ से बदला लेने वाला करार दे यहाँ तक की तू राज़ी हो, तेरा दीन इनके ज़रिये पलट आये और इनके हाथों नई क़ुव्वत व

ग़लबा पा कर हक निखर कर सामने आये और बातिल पूरी तरह मिट जाए! ऐ माबूद! ईमाम अल'असर (अ:त:फ) पर रहमत फ़रमा और इनके तमाम बुज़ुरगों पर और हें इनके मददगारों

और साथियों में करार दे, हमें इनकी आमद-ए-सानी पर मब'उस फरमा, यहाँ तक की हम इनके अहद में इनके हामियों में हों, ऐ माबूद! हमें इनके क़्याम तक पहुंचा और

इनकी हुकूमत के दिन दिखा और इन पर रहमत फरमा और इनकी दुआ हम तक पहुंचा और इन पर सलाम और अल्लाह की रहमतें और बरकतें हों

 
          

اَللّٰھُمَّ داحِیَ الکَعْبَةِ، وَفالِقَ الْحَبَّةِ، وَصارِفَ اللَّزْبَةِ، وَکاشِفَ کُلِّ کُرْبَةٍ أَسْأَلُکَ فِی ھذَا

الْیَوْمِ مِنْ أَیَّامِکَ الَّتِی أَعْظَمْتَ حَقَّھا، وَأَقْدَمْتَ سَبْقَھا، وَجَعَلْتَھا عِنْدَ الْمُؤْمِنِینَ وَدِیعَةً، وَ

إِلَیْکَ ذَرِیعَةً، وَبِرَحْمَتِکَ الْوَسِیعَةِ، أَنْ تُصَلِّیَ عَلَی مُحَمَّدٍ عَبْدِکَ الْمُنْتَجَبِ فِی الْمِیثاقِ

الْقَرِیبِ یَوْمَ التَّلاقِ فاتِقِ کُلِّ رَتْقٍ،وَداعٍ إِلی کُلِّ حَقٍّ وَعَلَی أَھْلِ بَیْتِہِ الْاَطْہارِ،الْھُداةِ الْمَنارِ،

دَعایِمِ الْجَبَّارِ، وَوُلاةِ الْجَنَّةِ وَالنَّارِ،وَأَعْطِنا فِی یَوْمِنا ھذَا مِنْ عَطائِکَ الْمَخْزُونِ غَیْرَ مَقْطُوعٍ

وَلاَ مَمْنُوعٍ، تَجْمَعُ لَنا بِہِ التَّوْبَةَ وَحُسْنَ الْاَوْبَةِ، یَا خَیْرَ مَدْعُوٍّ، وَأَکْرَمَ مَرْجُوٍّ، یَا کَفِیُّ یَا وَفِیُّ،

یَا مَنْ لُطْفُہُ خَفِیٌّ، اُلْطُفْ لِی بِلُطْفِکَ، وَأَسْعِدْنِی بِعَفْوِکَ، وَأَیِّدْنِی بِنَصْرِکَ، وَلاَ تُنْسِنِی

کَرِیمَ ذِکْرِکَ،بِوُلاةِ أَمْرِکَ،وَحَفَظَةِ سِرِّکَ،وَاحْفَظْنِی مِنْ شَوایِبِ الدَّھْرِ إِلی یَوْمِ الْحَشْرِ

وَالنَّشْرِ،وَأَشْھِدْنِی أَوْ لِیائَکَ عِنْدَ خُرُوجِ نَفْسِی،وَحُلُولِ رَمْسِی،وَانْقِطاعِ عَمَلِی،وَانْقِضاءِ

أَجَلِی۔اَللّٰھُمَّ وَاذْکُرْنِی عَلَی طُولِ الْبِلی إِذا حَلَلْتُ بَیْنَ أَطْباقِ الثَّریٰ، وَنَسِیَنِی النَّاسُونَ مِنَ

الْوَری،وَأَحْلِلْنِی دارَ الْمُقامَةِ، وَبَوِّئْنِی مَنْزِلَ الْکَرامَةِ وَاجْعَلْنِی مِنْ مُرافِقِی أَوْ لِیائِکَ وَأَھْلِ

اجْتِبائِکَ وَاصْطِفائِکَ وَبارِکْ لِی فِی لِقائِکَ، وَارْزُقْنِی حُسْنَ الْعَمَلِ قَبْلَ حُلُولِ الْاَجَلِ

بَرِیْئاً مِنَ الزَّلَلِ وَسُوءِ الْخَطَلِ۔اَللّٰھُمَّ وَأَوْرِدْنِی حَوْضَ نَبِیِّکَ مُحَمَّدٍ صَلَّی اللهُ عَلَیْہِ وَآلِہِ

وَاسْقِنِی مِنْہُ مَشْرَباً رَوِیّاً سائِغاً ھَنِیئاً لاَ أَظْمَأُ بَعْدَہُ، وَلاَ أُحَلَّأُ وِرْدَہُ، وَلاَ عَنْہُ أُذادُ، وَاجْعَلْہُ

لِی خَیْرَزادٍ،وَأَوْفی مِیعادٍ یَوْمَ یَقُومُ الْاَشْھادُ۔اَللّٰھُمَّ وَالْعَنْ جَبابِرَةَ الْاَوَّلِینَ وَالْاَخِرِینَ وَبِحُقُوقِ

أَوْلِیائِکَ الْمُسْتَأْثِرِینَ۔اَللّٰھُمَّ وَاقْصِمْ دَعائِمَھُمْ،وَأَھْلِکْ أَشْیاعَھُمْ وَعامِلَھُمْ،وَعَجِّلْ مَھالِکَھُمْ،

وَاسْلُبْھُمْ مَمالِکَھُمْ،وَضَیِّقْ عَلَیْھِمْ مَسالِکَھُمْ،وَالْعَنْ مُساھِمَھُمْ وَمُشارِکَھُمْ۔اَللّٰھُمَّ وَعَجِّلْ

فَرَجَ أَوْلِیائِکَ،وَارْدُدْ عَلَیْھِمْ مَظالِمَھُمْ، وَأَظْھِرْ بِالْحَقِّ قائِمَھُمْ، وَاجْعَلْہُ لِدِینِکَ مُنْتَصِراً،

وَبِأَمْرِکَ فِی أَعْدائِکَ مُؤْتَمِراً ۔ اَللّٰھُمَّ احْفُفْہُ بِمَلائِکَةِ النَّصْرِ، وَبِما أَلْقَیْتَ إِلَیْہِ مِنَ الْاَمْرِ

فِی لَیْلَةِ الْقَدْرِ مُنْتَقِماً لَکَ حَتّی تَرْضی وَیَعُودَ دِینُکَ بِہِ وَعَلَی یَدَیْہِ جَدِیداً غَضّاً، وَیَمْحَضَ

الْحَقَّ مَحْضاً، وَیَرْفُضَ الْباطِلَ رَفْضاً۔اَللّٰھُمَّ صَلِّ عَلَیْہِ وَعَلَی جَمِیعِ آبائِہِ وَاجْعَلْنا مِنْ صَحْبِہِ

وَأُسْرَتِہِ، وَابْعَثْنا فِی کَرَّتِہِ، حَتّی نَکُونَ فِی زَمانِہِ مِنْ أَعْوانِہِ اَللّٰھُمَّ أَدْرِکْ بِنا قِیامَہُ، وَأَشْھِدْنا

أَیَّامَہُ وَصَلِّ عَلَیْہِ، وَارْدُدْ إِلَیْنا سَلامَہُ، وَاَلسَّلاَمُ عَلَیْہِ وَرَحْمَةُ اللهِ وَبَرَکاتُہُ ۔

मालूम हो की मीर दामाद ने अपने रिसाला अर्बा-ए-अय्याम में दहवुल अर्ज़ के दिन के अमाल में फरमाया है की आज के दिन ईमाम अली रज़ा (अ:स) की ज्यारत करना मुस्तहब और मस्नून आदाब के साथ मोएकद है इसी तरह पहली रजब को ईमाम अली रज़ा (अ:स) की ज्यारत की भी ज़्यादा ताकीद है!  

ज़ीक़ाद का आख़िरी दिन  

बेना बर मश'हूर 220 हिजरी में ज़िल्क़ाद के आखिरी दिन ईमाम मोहम्मद तक़ी (अ:स) मोतासिम के दिए हुए ज़हर से शहर बग़दाद में शहीद हुए , यह वाक्या मामून की मौत से क़रीबन ढाई (2 1/2) साल बाद पेश आया, जैसा की हज़रात खुद फरमाते थे की 30 माह के बाद कसाइश होगी! आप के यह कलमात आपके साथ मामून के बुरे सुलूक पर दलालत करते हैं और इसकी तरफ से आप को हद दर्जा की अज़ीयत और सदमा पहुँचाने को ज़ाहिर कर रहे हैं, क्योंकि आप अपनी मौत को कसाइश से ताबीर फ़रमाते हैं जैसा की आपके वालिद-ए-माजिद ईमाम अली रज़ा (अ:स) ने वली अहद को ऐसे ही ताबीर फरमाया था, चुन्नान्चेह हर जुमा को जब आप जामा मस्जिद से वापस आते तो इसी पसीने और ग़ुबार आलूद हालत में हाथों को बारगाहे ईलाही में बुलंद करते थे और दुआ फरमाते थे, ऐ मेरे मालिक ! अगर मेरी कसाइश व राहत मेरी मौत में है तो इस घड़ी मेरी मौत में ताजील फ़रमा! पास इसी ग़म व अन्दोह में आपका वक़्त गुज़रता रहा यहाँ तक की आप ने इस दुन्या से रहलत फ़रमाई, जब ईमाम तक़ी (अ:स) की शहादत हुई तो आपका सिन मुबारक (उमर) 25 साल और कुछ महीने थी, आपकी क़ब्र मुबारक काज़मैन में, अपने जद बुज़ुर्गवार ईमाम मुसा काज़िम (अ:स) के पुश्त सर की तरफ़ है!   

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

इस्लाम धर्म की खूबी
आसमानी किताबों के नज़ूल का फलसफा
पश्चाताप
मआद (क़ियामत)के बग़ैर ज़िन्दगी ...
सुशीलता
हिदायत व रहनुमाई
मरातिबे कमाले ईमान
सलाह व मशवरा
उसकी ज़ाते पाक नामुतनाही ...
आलमे बरज़ख

 
user comment