बहरैन की सामाजिक कार्यकर्ता मरयम अलख्वाजा ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि विश्व समुदाय, बहरैन की क्रांति की अनेदखी कर रहा है, मांग की है कि विश्व को यह जानना चाहिए कि बहरैन में क्या हो रहा है।उन्होंने सीएनएन टीवी चैनल पर अपने एक साक्षात्कार में कहा कि विश्व के सभी संगठनों को यह जानना और समझना चाहिए कि बहरैन में क्या हो रहा है और इस संदर्भ में केवल क्षेत्रीय स्तर तक ही मामला सीमित नहीं होना चाहिए।बहरैन में मानवाधिकार केन्द्र की प्रमुख विश्व की सभी सरकारों और मानवाधिकार संगठनों से मांग की कि वह बहरैन की जनता के आंदोलन का समर्थन करें। मरयम अलख्वाजा ने कहा कि बहरैन की शाही सरकार द्वारा इस देश की जनता पर किये जा रहे इतने अत्याचारों और दमन पर विश्व समुदाय किस प्रकार से चुप रह सकता है।बहरैन में कई बार गिरफ्तार और सुरक्षा बलों की यातनाओं का सामना कर चुकी मरयम अलख्वाजा के साक्षात्कार पर बहरैन की शाही सरकार ने तत्काल प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए उनकी सभी बातों का खंडन किया है और सीएनएन से मांग की है कि वह उनका पूरा साक्षात्कार प्रसारित करे।बहरैन में फरवरी दो हज़ार ग्यारह से जनान्दोलन जारी है किंतु चूंकि इस देश की शाही सरकार, पश्चिम और अमरीका की घटक है इस लिए इस देश की जनता के जनांदोलन और बहरैन की आले खलीफा सरकार के अत्याचारों की अनदेखी की जा रही है।