इसरो के भरोसेमंद प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के माध्यम से भारत के एमीसैट उपग्रह और विदेशी ग्राहकों के 28 नैनो उपग्रहों का सोमवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अनुसार रॉकेट पीएसएलवी-सी45 ने एक अप्रैल 2019 को लिथुआनिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड तथा अमेरिका के 436 किलोग्राम एमीसैट और 28 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया।
एमीसैट उपग्रह का उद्देश्य विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को मापना है। 27 घंटे की उल्टी गिनती खत्म होने के बाद पीएसएलवी-क्यूएल के नए संस्करण करीब 50 मीटर लंबे रॉकेट का श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया। इसरो प्रमुख के. सिवन और अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 17 मिनट की उड़ान के बाद 749 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में एमीसैट उपग्रह के प्रवेश करने पर खुशी जताई। सभी 28 विदेशी उपग्रहों को करीब 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया।