Hindi
Saturday 28th of December 2024
0
نفر 0

बिस्मिल्लाह के संकेतो पर एक दृष्टि 2

बिस्मिल्लाह के संकेतो पर एक दृष्टि 2

पुस्तक का नामः दुआए कुमैल का वर्णन

लेखकः आयतुल्लाह अनसारीयान

 

ईश्वर पवित्रता एवं सच्चाई के सर्वोत्तम स्तर पर है जबकि मनुष्य झूठा एवं अपवित्र है, और यह न्युनतम स्तर बिना किसी बिचौलिया के धुर्तता से निकलकर गरीमा और महिमा के शिखर तक नही पहुँच सकती, इसी कारण कृपालु एवं दयालु ईश्वर ने (बिस्मिल्लाह) को अपने तथा मनुष्य के बीच वासता और वसीला बनाया ताकि मनुष्य इस  वाक्य के अर्थ और धारणा से कनेक्ट होकर पृथ्वी पर जीवन व्यतीत करते हुए आकाशीय वस्तुओ की हक़ीक़त को जाने, तथा ऊंचाई के स्तर की ओर क़दम रखे और जमाल व जलाल के सौंदर्य का जलवा देखने का अवसर गैब से उसको प्रदान होता है।  

अवग्त रहस्यवादी मानव के अनुसार अक्षर (बा) रहस्यवाद की ओर हरकत का संकेत है, और अक्षर (बा) से अक्षर (स) तक ज्ञान का कोड है, जो कि अंतहीन है और अक्षर (बा) तथा (सा) के मध्यम से (अलिफ) का गिरना इस बात की ओर संकेत है कि इस पथ का साधक अनानियत, अहंकार, स्वमता को एकेश्वरवाद के बीम प्रकाश मे समाप्त न कर ले, तथा प्रेम की आग और मित्र की मुहब्बत मे जलाकर स्वयं को भस्म ना कर ले और अधिसेविता के अतिरिक्त कुच्छ शेष ना रहे ताकि मारेफ़त के रहस्य तक ना पहुँच सके, तथा मीम के प्रकाशीय क्षेत्र मे साधक (मुराद) को रास्ता ना मिले।

 

जारी 

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

पवित्र रमज़ान-7
हज़रत फ़ातिमा ज़हरा स. की वसीयत और ...
इस्लामी कल्चर-3
ख़ुत्बाए इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ0) ...
हज़रत इमाम महदी अलैहिस्सलाम का ...
बिस्मिल्लाह के संकेतो पर एक ...
इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के ज़माने ...
हज़रत यूसुफ और जुलैख़ा के इश्क़ ...
हज़रत इमाम सज्जाद अ.स.
रसूले अकरम और वेद

 
user comment