Hindi
Monday 25th of November 2024
0
نفر 0

सब लोग मासूम क्यों नहीं हैं?


सब लोग मासूम क्यों नहीं हैं?
ग़ज़ाली एहयाउल क़ुलूब के रजा (आशा) के भाग में लिखते हैं कि इब्राहीम अदहम का कहना है कि एक बार रात के समय मैं ख़ुदा के घर काबे का तवाफ़ कर रहा था, और उस समय मेरे अतिरिक्त कोई और ख़ुदा के घर का तवाफ़ करने वाला नही था। उस समय मैं अकेला था।

तब मैने काबे के ग़िलाफ़ (वह पर्दा जिससे काबा ढका रहता है) को पकड़ कर ईश्वर से दुआ मांगी कि मुझे पापों से बचने के लिए इस्मत दे दे, ख़ुदा मुझे मासूम बना दे ताकि मैं कोई गुनाह ना कर सकूँ।

यकायक एक आवाज़ आईः हे इब्राहीम तू इस्मत चाहता है, मेरी बाक़ी सृष्टि भी इस्मत चाहती है

فاذا اعصمتھم فعلی من اتفضل و لمن اغفر

अगर मैं सबके मासूम बना दूँ तो मैं रहम किस पर करूँगा और क्षमा किस को करूँगा।

 


source : tvshia.com
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सबसे पहली वही कब नाज़िल हुई ?
दीन के कामिल होने का ऐलान किस आयत ...
क़ुरआन पर ज़ेर ज़बर पेश किसने ...
मौत की आग़ोश में जब थक के सो जाती है ...
सब लोग मासूम क्यों नहीं हैं?
?क़ुरआन मे रसूल के किस दुश्मन की ...
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च ...
मक्की सूरे किन सूरों को कहा जाता ...
दुआ-ऐ-मशलूल
भोर में उठने से आत्मा को आनन्द एवं ...

 
user comment