म्यांमार में दशकों तक क्रूर सैन्य शासन के बाद रविवार को हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को भी जार है और विपक्ष की नेता आंग सान सू ची की पार्टी नेश्ल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी एनएलडी प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर है।
वहीं एनएलडी के प्रवक्ता ने विन ह्तेन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, हम देश भर में 70 प्रतिशत सीटें जीत रहे हैं।
मंगलवार की सुबह तक हुई मतगणना के मुताबिक़, सू ची की पार्टी एनएलडी ने 54 स्थानीय सीटों में से 49 जीत ली थीं, जबकि सत्ताधारी यूएसडीपी केवल तीन सीटों पर ही सिमट कर रह गई।
आधिकारिक रूप से घोषित 160 सीटों के परिणामों के मुताबिक़, एनएलडी 145 पर जीत दर्ज चुकी है।
हालांकि यह सवाल अभी भी बाक़ी है कि म्यांमार पर शासन करने वाले जनरल इस हार को स्वीकार करेंगे भी या नहीं।
2011 में सैन्य सरकार ने सत्ता सैन्य समर्थित सरकार के हवाले कर दी थी, इसके बावजूद सत्ता पर अभी तक सेना का ही निंयत्रण है।
संसद में सेना के लिए 25 फ़ीसदी सीटें सुरक्षित हैं। इसका अर्थ यह है कि सरकार बनाने के लिए विपक्षी पार्टी एलएनडी को बड़े बहुमत की ज़रूरत है।
देश के संविधान के तहत पार्टी की जीत के बावजूद सू ची राष्ट्रपति नहीं बन पायेंगी, इसलिए कि उन्होंने एक ब्रितानी नागरिक से शादी की है और उनके बच्चों के पास भी ब्रिटेन की नागरिकता है। msm
source : irib