Hindi
Monday 25th of November 2024
0
نفر 0

इमाम हुसैन नें बैअत क्यों नहीं की

इस सवाल का जवाब देने से पहले चंद उमूर का तजज़िया करना लाज़िम और ज़रुरी है ता कि मालूम हो जाये कि वह असबाब व एलल क्या थे कि जिन की वजह से इमाम हुसैन (अ) ने यज़ीद की बैअत को ठुकरा दिया, ख़ुदा का दीन और अपने नाना की शरीयत को बचाने के लिये जान की बाज़ी लगा दी। सब से पहले हम को यह देखना है कि बैअत के मअना और मफ़हूम क्या है?



इस सवाल का जवाब देने से पहले चंद उमूर का तजज़िया करना लाज़िम और ज़रुरी है ता कि मालूम हो जाये कि वह असबाब व एलल क्या थे कि जिन की वजह से इमाम हुसैन (अ) ने यज़ीद की बैअत को ठुकरा दिया, ख़ुदा का दीन और अपने नाना की शरीयत को बचाने के लिये जान की बाज़ी लगा दी। सब से पहले हम को यह देखना है कि बैअत के मअना और मफ़हूम क्या है?

 

बैअत के लुग़वी मअना

मुनतहल अरब में बैअत के मअना अहद व पैमान के लिखे हैं और बैअत लफ़्ज़े बाआ का मसदर है जिस के मअना हैं फ़रोख़्त कर दिया। चूँ कि ख़रीद व फ़रोश में दो फ़रीक़ में अहद व पैमान होता है और इस मामले में दो चीज़ें (एक दूसरे के एवज़ में) बेचने और ख़रीदने वाले के दरमियान मुनतक़िल होती है तो उस के मअना हुए तरफ़ैन के दरमियान अहद व पैमान और दो चीज़ों का एक दूसरे की तरफ़ मुनतक़िल होना। जिस के क़ानूनी ज़बान में बदल कहते हैं। कोई भी मामला बग़ैर बदल के जायज़ नही और जिस मुआएद ए बैअ की बुनियाद पर बैअत की क़ायम किया गया है उस में भी यही शर्त होती है मामल ए बैअ क़ुरआने मजीद में इस तरह ज़िक्र हुआ है ...........


इस बैअ व शरा में दोनो तरफ़ से हुसूले बदल है। एक फ़रीक़ ने अपना नफ़्स बेचा और दूसरे ने अपनी रेज़ा मंदी उस के एवज़ में एनायत की लेकिन यह ख़ुदा और बंदे के दरमियान का मामला है और बादशाह और रिआया के दरमियान भी हो तो ऐने मुताबिक़े उसूले मज़हब व क़ानून होगा। दूसरी बात यह है कि फ़रीक़ैन के अहद व पैमान के जवाज़ के लिये उन दोनो की आज़ादी ए राय होना ज़रुरी है अगर जब्र व इकराह आ गया तो फिर इक़रार व अहद व पैमान की नौईयत व माहीयत बदल जाती है। बैअत की अस्ल नौईयत और माहियत मालूम करने से यह बात साबित हो जाती है कि इस्लाम में हुकूमत उस अहद व पैमान के ऊपर मबनी है जो रिआया और हाकिम के दरमियान होता है। हाकिम वादा करता है कि मैं तुम्हारे ऊपर शरअ व सुन्नते रसूलल्लाह (स) के मुताबिक़ हुकूमत करूँगा और रिआया इक़रार करती है कि अगर तुम ने अहकामे ख़ुदा और रसूल (अ) के मुताबिक़ अमल किया तो हम तुम्हारे हर एक अमल की इताअत करेगें गोया यह इताअत बादशाह के इस्लामी तरज़े अमल के साथ मशरुत है लेकिन हुकूमत का यह तख़य्युल इस्लाम के अलावा किसी और मज़हब या क़ानून में नही पाया जाता। दीगर क़वानीन में हुकूमत की बेना मज़हबे इलाहिया पर है। अब हमें यज़ीद के तरज़े अमल को देखना है ख़ुद व ख़ुद यह बात वाज़ेह व रौशन हो जायेगी कि इमाम हुसैन अलैहिस सलाम ने यज़ीद की बैअत क्यो नही की थी।

 

तारीख़ के आईने में यज़ीद का किरदार

यज़ीद की तस्वीर हर एक तारीख़ की किताब में अच्छी तरह खिची गई है। इब्ने कसीर दमिशक़ी निहायत मुतअस्सिब मुवर्रिख़ है और उन लोगों में से है जो यह कहते हैं कि हुसैन (अ) यज़ीद से लड़ने के लिये गये थे वह भी यह कहने पर मजबूर है कि यज़ीद शराब पीने और रक़्स व सुरुद व शिकार में मुनहमिक रहने में बहुत मशहूर हो गया था। वह रंडियों और लौडियों की सोहबत पसंद करता था, कुत्तों और बंदरों के साथ खेलता था, मेंढ़ों और मुर्ग़ों की लड़ाई का शायक़ था, कोई सुबह ऐसी नही होती थी कि वह शराब से मख़मूर न उठे, बंदर को उलामा के कपड़े पहना कर, घोड़े पर बैठा कर बाज़ारों में फिराता था। बंदरों को सोने और चाँदी के हार पहनाता था और जब कोई बंदर मरता तो रंज व ग़म करता था।

(अल विदाया वन निहाया जिल्द 8 पेज 532, अल बलाग़ुल मुबीन मुहम्मद सुल्तान मिरज़ा देहलवी जिल्द 2 पेज 886)

 

नतीजा

अब जब हम ने बैअत की नौईयत, इस्लामी हूकूमत की माहियत और यज़ीद की हैयत मालूम कर ली तो अब यह मालूम करना बहुत आसान हो गया कि इमाम हुसैन अलैहिस सलाम ने उस की बैअत क्यों नही की थी। दरअस्ल इस्लाम में वह शख़्स हाकिम नही हो सकता जो इस्लामी शरअ की अलानिया हतक करता हो और उस के अवामिर व नवाही की भी तामील न करता हो। जिन में न तावील को कोई मौक़ा और न शबह की कोई गुँनाईश हो वह बैअत तलब करने का हक़दार ही न था क्योंकि उसने अपनी तरफ़ से कोई अहद व पैमान नही किया था कि वह अवामिर व नवाही ए इस्लाम के मुताबकि़ अमल करेगा और बैअत में तरफ़ैन की तरफ़ से अहद व पैमान और आज़ादी ए राय का होना ज़रुरी है लेकिन बैअते यज़ीद की पेशकश में दोनों में से कोई एक भी शर्त नही पाई जाती। दर हक़ीक़त उस को मुतलक़न हुकूमत का कोई हक़ ही नही पहुचता था फिर वह किस बुनियाद पर इमाम हुसैन (अ) से बैअत तलब कर रहा था बल्कि उस के बर अक्स बैअत लेने का असली हक़ इमाम हुसैन (अ) को था कि आप की बैअत की जाती। पस मालूम हुआ कि हुसैन (अ) वारिस थे और यज़ीद ग़ासिब।

इस में कुछ शक नही कि इमाम हुसैन (अ) ने बैअते यज़ीद के साथ निहायत सख़्ती से इंकार किया क्यो कि इमाम (अ) जानते थे और आख़िरे वक़्त तक जानते थे कि अगर वह बैअत कर लें तो फिर तमाम मसायब यक लख़्त दूर हो जायेगे, फिर उन के लख़्ते जीगर अज़ीज़ व अक़ारिब और अहबाब क़त्ल और अहले हरम तशहीर व रुसवाई से बच जायेगें, लेकिन इस्लाम का कोई नाम लेवा न रहेगा। शाम से तो इस्लाम ख़त्म ही हो गया था अरब से भी मफ़क़ूद हो जाता और फिर यज़ीद वाक़ेई कह सकता था कि मैंने अपने दादा का बदला ले लिया और फिर उन के मज़हब को रायज कर दिया लेकिन इमाम हुसैन (अ) को एक ऐसी चीज़ की हिफ़ाज़त मंजूर थी जो उस अज़ीमुश शान फ़िदय ए जान के दिये बग़ैर महफ़ूज़ नही रह सकती थी और वह अज़ीज़ शय नमाज़, रसूल (स) की शरीयत और इस्लाम की हक़्क़ानियत थी जिस को इमाम (अ) ने सजदे में सर कटा कर हमेशा के लिये ज़िन्दा ए जावेद कर दिया।


source : alhassanain
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

कुमैल के लिए ज़िक्र की हक़ीक़त 2
सफ़र के महीने की बीस तारीख़
हदीसे किसा
यज़ीद के दरबार में हज़रत ज़ैनब का ...
इमाम हसन (अ) के दान देने और क्षमा ...
बदकारी
हज़रत यूसुफ और जुलैख़ा के इश्क़ ...
15 शाबान
नहजुल बलाग़ा में हज़रत अली के ...
जनाबे ज़हरा(अ) का शिक्षण कार्य

 
user comment