सीरिया में 7 दिवसीय युद्ध विराम समाप्त हो गया है।
12 सितम्बर को अमरीका और रूस के बीच सहमति के बाद सीरियाई सरकार और सशस्त्र गुटों के बीच एक सप्ताह के लिए लड़ाई रोकने पर सहमति हुई थी, ताकि युद्ध ग्रस्त इलाक़ों में सहायता सामग्री भेजी जा सके।
सीरियाई सेना ने सोमवार को एक बयान जारी करके इस युद्ध विराम की अवधि समाप्त होने की घोषणा करते हए कहा है कि सशस्त्र गुटों ने पिछले कुछ घंटों के दौरान, 16 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है और दमिश्क़, हमाह, होम्स, लाज़ेक़िया और दरआ में नागरिक एवं सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
इस साल सीरिया में यह दूसरी बार युद्ध विराम की घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि युद्ध विराम लागू होने के बावजूद, रविवार को सीरिया के दैरुज्ज़ौर इलाक़े में सीरियाई सेना की छावनी पर हमला करके अमरीका ने 83 सीरियाई सैनिकों को मौत के उतार दिया था।
source : abna24