Hindi
Wednesday 8th of January 2025
0
نفر 0

सद्दाम भी मध्य पूर्व के नक्शे को बदलना चाहता था, लेकिन उसका अंजाम सबके सामने है।

मोहम्मद सलमान को यमन, कतर, लेबनान और क्षेत्र के अन्य देशों में अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है जबकि ईरान का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है..........

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार ब्लूमबर्ग वेबसाइट पर एक टिप्पणी में कहा गया है कि रियाज ईरान के खिलाफ बार-बार षड़यंत्र रचता रहा है, लेकिन वह अभी तक सफल नहीं हुआ है।
ब्लूमबर्ग ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह वादा कर रहा है कि सऊदी अरब के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी (ईरान) के विरूद्ध हमले जारी रखेंगे और युद्ध को ईरान में ले जाएंगे। ब्लूमबर्ग ने यह बयान करते हुए है कि बिन सलमान का यह वीडियो आठ महीने पहले का है, लेकिन वर्तमान स्थिति में इसका महत्व बढ़ जाता है चूंकि ईरान में मंहगाई के विरूद्ध होने वाला विरोध तेजी से घातक और दंगे का रूप लेने लगा था। यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें सऊदी अरब का कितना हाथ था, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सऊदी अरब के मौजूदा शासन ने ईरान के खिलाफ कई बार कोशिश की है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सलमान को यमन, कतर, लेबनान और क्षेत्र के अन्य देशों में अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है जबकि ईरान का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है।


0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सीरियाई सेना ने दसियों ...
आले खलीफा बलों द्वारा मस्जिद "अबू ...
सैन्य केन्द्रों के निरीक्षण और ...
ईरान सहित पूरी दुनिया में मुहर्रम ...
फ़िलिस्तीनी मीसाईल कर सकते हैं ...
अंतरराष्ट्रीय कुरान प्रतियोगिता ...
सद्दाम भी मध्य पूर्व के नक्शे को ...
प्रतिबंधों का लक्ष्य ईरान को उसके ...
विमान दुर्घटनाः सुप्रीम लीडर ...
आयरलैंड में अमूल्य ईरानी कुरान के ...

 
user comment