अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः फ़िलिस्तीनी इंफ़ार्मेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार दर्जनों उग्रवादी ज़ायोनियों ने सोमवार की सुबह ज़ायोनी संसद के पूर्व सदस्य मोशे फ़िगलन की अध्यक्षता में मस्जिदे अक़्सा पर हमला किया है।
जायोनी चरमपंथियों के इस गुट ने बाबुल मुग़ारेबह के रास्ते मस्जिदे अक़सा में प्रवेश किया और उस पवित्र स्थान का अपमान किया। इस मौके पर मस्जिदे अक़सा में मौजूद नमाज़ियों ने कड़ा विरोध किया और अल्लाहो अकबर के नारे लगाकर चरमपंथी जायोनियों के विरुद्ध अपना गम और गुस्सा प्रकट किया। ज़ायोनी सेना चरमपंथी यहूदियों के इस टोले की रक्षा कर रही थी। दूसरी ओर यहूदी सैनिकों ने फिलिस्तीनी नमाज़ियों और छात्रों को बाबुल असबात की तरफ़ से मस्जिदे अक़सा में प्रवेश करने से रोक दिया। एक और सूचना के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के ईसविया टाउन पर भी हमला किया और कई सड़कों और गलियों की नाकाबंदी कर दी है। इस्राईली सैनिक पश्चिमी तट पर फिलिस्तीनियों पर दबाव बढ़ाने के लिए अक्सर उनके घरों पर हमले और युवाओं को गिरफ्तार करके ले जाते हैं।