Hindi
Saturday 20th of April 2024
0
نفر 0

बीबी ज़ैनब का ख़ुत्बा (अ0) इब्ने ज़्याद के दरबार में

जब असीरों का क़ाफ़ेला दरबारे इब्ने ज़ेयाद में पहुंचा तो इब्ने ज़ेयाद ने पूछा के वह औरत कौन है जो अपनी कनीज़ों के हमराह एक गोशे में बैठी हैआपने जवाब न दिया उसने दो तीन बार इस्तेफसार किया मगर कोई जवाब न पाया फिर कनीज़ों ने जवाब दिया के यह नवासीए रसूल सल्लल्लाहो अलैह व आलेही वसल्लम और दुख़्तरे बुतूल हैं तो इब्ने ज़्याद ने जनाबे ज़ैनब को मुख़ातब करके कहा के--- 

‘‘ख़ुदा का शुक्र जिसने तुम्हें रूसवा किया और क़त्ल किया और यह साबित किया के जो कुछ तुमने किया है वह सब झूठ था’’

अली (अ0) की बेटी ने अपने कलाम का आग़ाज़ इस तरह किया जैसे अभी तक कोई हादसा पेश नहीं आयाजैसे आपके अज़ीज़ न तो शहीद हुए और न ही आप असीर हैं बल्कि आपने निहायत ही जुर्रत से बग़ैर किसी ख़ौफ़ के ख़ुत्बा शुरू किया-- 

‘‘तमाम तारीफ़े उस ख़ुदा के लिये हैं जिसने हमें पैग़म्बरे अकरम सल्लल्लाहो अलैह व आलेही वसल्लम के ज़रिये इज़्ज़त व करामत अता की जिससे हम से सारी नजासत को दूर रखा और पाक रखा। सिर्फ़ फ़ासिक़ ही ज़लील और फ़ाजिर व बदकार झूठा होता है। अलहम्दो लिल्लाह हम वह नहीं हैं।’’ 

इब्ने ज़्याद ने कहा- ‘‘देखा ख़ुदा ने अहलेबैत के साथ क्या किया?’’ 

जनाबे ज़ैनब (स0) ने जवाब दिया- 

यह वह लोग थे के जिनके लिये ख़ुदा ने शहादत मुक़द्दर कर दी थी चुनांचे वह अपनी आरामगाह की तरफ़ फ़राख़दिली के साथ चले गए और ख़ुदावन्दे आलम तुझे और उनको जमा करेगा और इनसे एहतेजाज करेगा उस वक़्त देखना के सआदतमन्द और कामयाब कौन हैं!’’ 

इस खि़ताब से इब्ने ज़्याद इतना ग़ुस्सा हुआ के गोया जनाबे ज़ैनब (स0) को क़त्ल कर देगा। उस पर उसके दरबारियों ने कहा कि ऐ अमीरुल मोमेनीन यह औरत कौन है? जब इब्ने ज़्याद से कोई जवाब न बना तो कहने लगा। 

तुम्हारे मग़रूर और मुतकब्बिर ख़ानदान की तरफ़ से मेरे दिल में जो ख़लिश थी उसको ख़ुदा ने ख़त्म कर दिया है 

यह सुनकर जनाबे ज़ैनब (स0) के दिल पर चोट लगी और रोते हुए फ़रमायाः- 

तूने हमारे सरदार को क़त्ल कर दिया है और हमारी शाख़ व जड़ काट दी हैअगर तुझे इन चीज़ों से ख़लिश थी तो यक़ीनन ख़त्म हो गई 

इब्ने ज़्याद ने कहा यह औरत कितनी सलीस बातें कर रही है इसके बाबा भी शायर थेवह भी मजमअतरीन कलाम कहते थे 

यह सुन कर आपने फ़रमायाः- 

कि अब मेरे लिये ऐसी बातें कहने का वक़्त नहीं है 

इस तरह इब्ने ज़्याद ने वह मजमा जो तहक़ीरे आले मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह व आलेही वसल्लम के लिये जमा किया थाबीबी ने उसे उसी के सामने ज़लील व रूसवा कर दिया और अहलेबैत (अ0) पर होने वाले मज़ालिम का पर्दा चाक किया।


source : welayat.in/hindi
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

मारेकए बद्र व ओहद और शोहदा ए करबला ...
ख़ुतब ए फ़िदक का हिन्दी अनुवाद
संतुलित परिवार में पति पत्नी की ...
वहाबियत, वास्तविकता व इतिहास 5
यमन में अमरीका, इस्राइल और सऊदी ...
अज़ादारी परंपरा नहीं आन्दोलन है 1
हसद
विलायत पर हदीसे ग़दीर की दलालत का ...
सूरए आराफ़ की तफसीर 2
वहाबियत, वास्तविकता और इतिहास-10

 
user comment