हलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अधिकृत बैतुलमुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी घोषित किए जाने के विरुद्ध अरब लीग का एक मीटिंग हुआ, जिसमें 22 अरब देशों के विदेशमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
मीटिंग में जारी घोषणा के अनुसार अधिकृत बैतुलमुक़द्दस से संबधित अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ़ैसले की कोई कानूनी हैसियत नहीं है, अमरीकी फ़ैसला अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है और अमरीका अधिकृत बैतुलमुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी बनाने का फ़ैसला वापस ले।
ज्ञात रहे कि 4 दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अधिकृत बैतुलमुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद विश्व भर के विभिन्न देशों ने इस फ़ैसले की निंदा करते हुए इसे अनुचित बताया।