सामाजिक समूह: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में लाहौर के इस्लाम और इस्लामी मामलों के विभाग की तरफ से सम्मेलन हॉल में " न्याय इस्लाम के नजरिए से" नामी सम्मेलन आयोजित किया गया
ईरानी कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) शाखा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम एशिया के अनुसार इस सम्मेलन में लाहौर के इस्लाम और इस्लामी मामलों के विभाग के प्रमुख़ Samina खालिद, ने शनिवार 26 जनवरी को कहा कि न्याय इस्लाम धार्म का एक हिस्सा है और परमेश्वर ने कुरआन में इस पर बल दिया है
उन्होंने अंत में कहा कि इस्लाम धार्म के मानने वाले न्याय और धर्म का सम्मान करने की सलाह देते हैं.
source : http://iqna.ir/