हलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुद्ध को अपने भाषण में बैतुल मुक़द्दस को इस्राइल की राजधानी घोषित करने जा रहे हैं। जिसको लेकर इराक़ के शिया लीडर हुज्जतुलइस्लाम व मुस्लिमीन सैयद मुक्तदा सद्र ने अमेरिकी राष्ट्रपति को खरी-खरी सुना दी है।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि विश्व संगठन एवं शक्तियां चाहे जो भी कर लें बैतुल मुक़द्दस हमारा है किसी और का नहीं।उन्होंनें ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि आपका नज़रिया कोई हैसियत नहीं रखता। हमें आपके नज़रिये की कोई आवश्यक्ता नहीं है। बैतुल मुक़द्दस हमारा है और यह भूमि भी हमारी है, सैयद सदर ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस का ख़ुदा है जो उसकी रक्षा करता है। और उसके बंदे हैं जो जान क़ुर्बान करने के लिए तैयार हैं।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को एक अमेरिकी उच्च अधिकारी ने कहा था कि मुमकिन है कि बुद्ध को ट्रंप अपने भाषण में बैतुल मुक़द्दस को इस्राइल की राजधानी घोषित कर दें।