फ़राह में तालिबान की कार्यवाइयों में तेज़ी दिखाई दे रही है, एवं तालिबान के हमलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार तालिबान के हमले में अफ़गानिस्तान के राज्य फ़राह में कम से कम 6 लोग मारे गए एवं 2 लोग लापता हो गए हैं। तालिबान के प्रतिनिधि यूसुफ़ अहमदी का कहना है की तालिबान ने फ़राह क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण चेक पोस्ट पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
ज्ञात रहे की फ़राह में तालिबान की कार्यवाइयों में तेज़ी दिखाई दे रही है, एवं तालिबान के हमलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। काबुल की सरकार का कहना है कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ तालिबान के खिलाफ कार्रवाई में सफ़लता प्राप्त कर रही हैं।
ज्ञात रहे कि तालेबान इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में बार-बार हमले कर रहे हैं।