सीरिया में तकफ़ीरी गुट और उसके समर्थक अपनी हार का बदला इस देश की निहत्थी जनता से लेने के लिए बम विस्फ़ोट करवा रहे हैं।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सीरिया में तकफ़ीरी गुट और उसके समर्थक अपनी हार का बदला इस देश की निहत्थी जनता से लेने के लिए बम विस्फ़ोट करवा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी सीरिया के इदलिब शहर के अस्सलासीन रोड पर एक कार बम धमाके में कम से कम 25 लोग हताहत और दर्जनों घायल हो गए। हताहत और घायल होने वाले आम नागरिक हैं। जबकि स्काई न्यूज़ के अनुसार इस धमाके में 30 लोगों की मृत्यु हुई है।
अभी तक किसी भी संस्था या गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी कुबूल नहीं की है।
ज्ञात रहे कि सीरिया के इदलिब प्रांत में सीरियन सेना की तकफ़ीरी आतंकी गुट के विरुद्ध ऑप्रेशन सफ़लता के साथ जारी है। और सीरियन सेना ने इस प्रांत में कई गाँवों को आतंकवादियों से आज़ाद करा लिया है।