Hindi
Wednesday 4th of October 2023
0
نفر 0

पाप एक बीमारी 1

पाप एक बीमारी  1

पुस्तक का नामः पश्चताप दया का आलंगन

लेखकः आयतुल्लाह अनसारियान

 

प्रत्येक व्यक्ति भीतरी स्वभाव एवं गरिमा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति मे जन्म लेता है।

लालच, ईर्ष्या, लोभ, पाखंड तथा दूसरे पाप मानव के अंतर्निहित नही बलकि अस्थाई है जो कि परिवारिक, समाजिक तथा मानवीय संपर्क के कारको से संबंधित है।

पैगम्बरे इस्लाम (स.अ.व.अ.व.) से एक रिवायत हैः

كُلُّ مَولود يولد عَلَى الْفِطْرَةِ حَتّى يَكُونَ ابواه يهودانه وينصِّرانه

कुल्लो मौलूदिन यूलदो अलल फ़ितरते हत्ता यकूना अबावाहो योहव्वेदानेहि व योनस्सेरानेहि[1]

एकेश्वरवाद, इस्लाम, नबूवत और विलायत के आधार पर हर बच्चे का जन्म होता है, उस बच्चे के माता पिता (अभिभावक) उसको यहूदी या नसरानी (इसाई) बना देते है।

विचलित शिक्षक (अध्यापक), साथी तथा समाज, मानव को सीधे मार्ग से भटकाने मे अत्यधिक प्रभावी है।

 

जारी



[1] अवालेयुल्लयाली, भाग 1, पेज 35, चौथा खंड, हदीस 18; बिहारुल अनवार, भाग 3, पेज 281, अध्याय 11, हदीस 22

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

वहाबियत और मक़बरों का निर्माण
दर्द नाक हादसों का फ़लसफ़ा
रहबर हुसैन हैं
अँबिया का अपनी पूरी ज़िन्दगी में ...
बेनियाज़ी
क़ौमी व नस्ली बरतरी की नफ़ी
हस्त मैथुन जवानी के लिऐ खतरा
इस्लाम और इँसान की सरिश्त
मलंग कौन शिया या सुन्नी
तौहीद की क़िस्में

 
user comment