तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के सरग़ना अबू बक्र बग़दादी के मार्च के महीने में इराक़ में एक हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल होने की रिपोर्ट सामने आयी है।
गार्डियन समाचारपत्र की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, अबू बक्र बग़दादी मार्च में इराक़ में अमरीका की अगुवाई में बने गठजोड़ के हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ। शुरु में उसे लगने वाले घाव बहुत गंभीर थे और उसके मरने की संभावना थी किन्तु बाद में उसकी हालत में बहुत धीरे-धीरे सुधार हुआ। इस समय वह आईएसआईएल की दैनिक गतिविधियों का संचालन नहीं कर रहा है।
अबू बक्र बग़दादी के घायल होने के बारे में इराक़ सरकार को आईएसआईएल के विषय पर सलाह देने वाले हिशाम अलहाशेमी के हवाले से गार्डियन ने लिखा है कि वह 18 मार्च को उम्मेरूस गांव के निकट बाज इलाक़े में अपने गुट के सदस्यों के साथ घायल हुआ था।
अबू बक्र अलबग़दादी आईएसआईएल का गठन करने से पहले इराक़ में अलक़ाएदा की शाखा का सरग़ना था। उसे 2013 में सीरिया और इराक़ में आईएसआईएल का सरग़ना घोषित किया गया। पिछले साल जून में आईएसआईएल के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी ने ख़ुद को स्वयंभू ख़लीफ़ा घोषित किया। (MAQ/N)
source : hindi.irib.ir