पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को टेलीफ़ोन करके हालिया भूकंप में कुछ भारतीय नागरिकों के हताहत होने पर संवेदना प्रकट की है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ ने नेपाल में भारत की ओर से चलाए जा रहे राहत व बचाव अभियान की भी सराहना की जिस पर उन्होंने उनका आभार प्रकट किया है। मोदी ने नवाज़ शरीफ़ को आपदाओं से निपटने के लिए दक्षेस के डॉक्टरों और बचाव व राहत दलों की ओर से हर साल संयुक्त अभ्यास करने का प्रस्ताव दिया ताकि आपदा की स्थिति में कम से कम नुक़सान हो।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपने भारतीय समकक्ष के इस सुझाव का स्वागत किया है। मोदी के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों ने बेमौसम बारिश और फ़स्लों पर उसके प्रभावों के बारे में भी बातचीत की।
भारत के प्रधानमंत्री की ओर से यह संदेश ऐसे समय में सामने आया है कि जब बुधवार को नवाज़ शरीफ़ ने भारत के साथ संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान अच्छे संबंधों का इच्छुक है किंतु पड़ोसी देश इस इच्छा का सकारात्मक उत्तर देने में विफल रहा है।
source : abna