हिज़बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि वर्तमान समय में इस्लामी जगत की स्थिति चिंताजनक है।
अलमनार टीवी चैनेल पर प्रसारित अपने संबोधन में सैयद हसन नस्ररुल्लाह ने कहा कि हालिया वर्षों में इस्लामी जगत की स्थिति ख़राब हुई है। उन्होंने कहा कि जिसकी भूमि का अतिग्रहण कर लिया गया हो या जिसको शत्रु डराता-धमकाता हो उसे शांति से एक कोने में नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमे आदेश दिया है कि शत्रु के मुक़ाबले में हम जेहाद करें। हिज़बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि शत्रु का मुक़ाबला कोने में दुबक कर बैठने से नहीं होगा बल्कि इसके लिए उससे टक्कर लेनी होगी। हिज़बुल्लाह के महासचिव इस्लामी जगत को मुक्ति दिलाने के लिए अथक प्रयासों पर परस्पर सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें मोर्चों पर मौजूद रहना होगा। हिज़बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नस्ररुल्लाह ने कहा कि फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के लिए मुसलमानों को तकफ़ीरियों के षडयंत्रों के मुक़ाबले उठ खड़ा होना होगा।
source : abna