इराक़ी सेना ने रोमादी की आज़ादी के लिए दूसरे चरण की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पश्चिमी इराक़ के अंबार प्रांत की परिषद के उपाध्यक्ष फ़ालेह अलईसावी ने इस कार्यवाही के शुरु होने की सूचना दी है। उन्होंने इराक़ी सेना के रोमादी शहर में दाख़िल होने के लिए, दूसरे चरण की कार्यवाही शुरु होने का उल्लेख करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों और स्वयंसेवी बलों ने रोमादी शहर के पूर्वी भाग के कई इलाक़ों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
अलईसावी ने फ़ल्लूजा से जनता के सुरक्षित रूप से निकलने तक इस शहर में कार्यवाही रुकने की ओर संकेत किया और कहा कि यह कार्यवाही, स्थानीय अधिकारियों के समर्थन से पूर्व योजना के अनुसार की जा रही है।
इराक़ी सेना के मीडिया विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुरक्षा बल अंबार यूनिवर्सिटी में दाख़िल हो गए हैं। तकफ़ीरी आतंकी, सामूहिक रूप से महिलाओं के कपड़े पहनकर हीत इलाक़े की ओर फ़रार कर रहे हैं।
इस बीच अंबार प्रांत के गवर्नर सहीब अर्रावी ने अंबार प्रांत की आज़ादी के लिए स्ट्रेटिजिक लक्ष्यों की प्राप्ति का उल्लेख किया और कहा कि आतंकियों के हथियारों के भंडारों को तबाह किए जाने के बावजूद यह कार्यवाही अंबार की पूरी आज़ादी और इस प्रांत में लोगों की वापसी तक जारी रहेगी। (MAQ/N)
source : irib.ir