लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे को इस देश के एक न्यायालय ने मौत की सज़ा सुनाई है। सैफ़ुल इस्लाम के अतरिक्त क़ज़्ज़ाफ़ी के आठ सहयोगियों को भी न्यायालय ने मौत की सज़ा सुनाई। लीबिया के इस न्यायालय ने मंगलवार को यह सज़ा सुनाई। इन लोगों पर लीबिया में 2011 की क्रांति के विरुद्ध दमनकारी नीतियां अपनाने का ओरोप है। लीबिया के स्थानीय न्यायिक सूत्रों ने यह जा
लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे को इस देश के एक न्यायालय ने मौत की सज़ा सुनाई है।
सैफ़ुल इस्लाम के अतरिक्त क़ज़्ज़ाफ़ी के आठ सहयोगियों को भी न्यायालय ने मौत की सज़ा सुनाई। लीबिया के इस न्यायालय ने मंगलवार को यह सज़ा सुनाई। इन लोगों पर लीबिया में 2011 की क्रांति के विरुद्ध दमनकारी नीतियां अपनाने का ओरोप है। लीबिया के स्थानीय न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि सैफ़ुल इस्लाम, लीबिया के पूर्व तानाशाह क़ज़्ज़ाफ़ी का दूसरा बेटा है जिसकी आयु 43 वर्ष है। अपने पिता के शासनकाल में सैफ़ुल इस्लाम, राजनीति में बहुत सक्रिय था। लीबिया की क्रांति के दमनकारियों में उसका नाम सबसे पहले लिया जाता है।
source : abna