इस्लामी क्रांति संरक्षक बल , आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि मिसाइल फायर करने के लिए कोई सीमा नहीं है, हमारे पास एक बिल्कुल अलग प्रकार का मिसाइल है और हम साइबर आक्रमणों का विनाशकारी जवाब देंगे।
आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर, जनरल सलामी ने कहा कि हमारे पास ऐसी अलग प्रकार की बैलेस्टिक मिसाइल है जो शायद केवल रूस और अमरीका के पास हो और इन मिसाइलों को रोक पाना लगभग असंभव है।
जनरल सलामी ने टीवी पर अपने एक बयान में कहा कि हम फार्स की खाड़ी, ओमान सागर और हिन्द महासागर के कुछ हिस्से पर रात दिन नज़र रखते हैं और क्षेत्र में अमरीका की जिस छावनी से भी कोई वस्तु उड़ कर ईरान की वायु सीमा तक पहुंच सकती हो, उस पर हमारी कड़ी नज़र और वह क्रांति संरक्षक बल की मिसाइलों की रेंज में है और हम उस छावनी को भारी नुकसान पहुंचा सकते है । उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन हज़ार किलोमीटर तक जाकर आक्रमण करके लौटने वाला ड्रोन विमान है।
आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर जनरल सलामी ने एक सवाल का जवाब देते हुए, सीरिया में क्रांति संरक्षक बल की सीधी उपस्थिति के दावों को निराधार बताया।
source : abna