यमन की राजधानी सनआ पर सऊदी अरब के हवाई हमले में अलमसीरह टीवी चैनल का कैमरामैन मारा गया है। सऊदी अरब ने यमन पर अपने हवाई हमले तीव्र करते हुए गुरुवार को सनआ समेत यमन के कई क्षेत्रों पर बमबारी की। सनआ पर होने वाले हमले में अरबी भाषा के टीवी चैनल अलमसीरा के कैमरामैन बिलाल मुहम्मद अब्दुल्लाह शरफ़ुद्दीन मारे
यमन की राजधानी सनआ पर सऊदी अरब के हवाई हमले में अलमसीरह टीवी चैनल का कैमरामैन मारा गया है।
सऊदी अरब ने यमन पर अपने हवाई हमले तीव्र करते हुए गुरुवार को सनआ समेत यमन के कई क्षेत्रों पर बमबारी की। सनआ पर होने वाले हमले में अरबी भाषा के टीवी चैनल अलमसीरा के कैमरामैन बिलाल मुहम्मद अब्दुल्लाह शरफ़ुद्दीन मारे गए। वे इससे पहले यमन के पूर्वी क्षेत्र जर्फ़ पर सऊदी अरब के हमले की कवरिंग के लिए गए हुए थे।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी के साथ सनआ के बैत मीलाद क्षेत्र पर भी कई हमले किए किंतु इन हमलों में संभावित रूप से हताहत या घायल होने वालों के बारे में अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिल सकी है।
इस बीच सनआ के एक निकटवर्ती आवासीय क्षेत्र पर सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों के हमलों में कम से कम दस व्यक्ति हताहत और कई अन्य घायल हो गए। (HN)
source : irib.ir