पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि जैशे मोहम्मद के प्रमुख मसऊद अज़हर को सुरक्षित हिरासत में रखा गया है जबकि दूसरी ओर जांच एजेंसियां भारत के पंजाब राज्य के पठानकोट में वायु सेना छावनी पर हुए आतंकी हमले में मसहूद अज़हर के कथित रूप से लिप्त होने से संबंधी भारत की ओर से दी गयी जानकारी की जांच कर रही हैं।
पाकिस्तान के पंजाब राज्य के क़ानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने जो मुस्लिम लीग नवाज़ गुट के वरिष्ठ नेता भी हैं, गुरुवार की रात टेलीविजन पर एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जैशे मोहम्मद के दो मदसरों को सील कर दिया गया है।
राना सनाउल्लाह ने कहा, “ आतंकवाद निरोधक फ़ोर्स ने मसऊद अज़हर को सुरक्षित हिरासत में रखा है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारत की ओर से पठानकोट घटना के संबंध में दी गयी जानकारी सही हो तो, इस घटना में लिप्त लोगों को गिरफ़्तार किया जाए। इसलिए हमने अज़हर को हिरासत में ले लिया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ़्तार कर सकें।”
रिपोर्ट मिलने तक भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मसऊद अज़हर की हिरासत के बारे में किसी प्रकार की सूचना होने से इंकार किया था।
ज्ञात रहे पठानकोट हवाई छावनी पर 2 जनवरी को आतंकवादी हमला हुआ था।
source : irib