ईरान के उप विदेश मंत्री ने ईरान व भारत के आर्थिक संबंधों को प्रगति की ओर अग्रसर बताया है।
मुर्तज़ा सरमदी ने बुधवार को विवेकानंद इंटरनैश्नल फ़ाउंडेशन के प्रमुख जनरल विज के नेतृत्व में आए हुए एक भारतीय शिष्ट मंडल से मुलाक़ात में कहा कि ईरान व भारत के संबंधों में दोनों देशों के इतिहास व संस्कृति की भूमिका महत्वपूर्ण है और ईरान पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद के काल में सहयोग के नए क्षेत्र खोजने हेतु भारत की कुछ महत्वपूर्ण हस्तियों की ईरान यात्रा आपसी संबंधों को अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस मुलाक़ात में भारत के कुछ विचारकों और मेधावियों के साथ ईरान की यात्रा करने वाले विवेकानंद इंटरनैश्नल फ़ाउंडेशन के प्रमुख जनरल विज ने कहा कि उनकी ईरान यात्रा का उद्देश्य भारत और ईरान के बीच सहयोग के नए अवसरों को तलाश करना और भविष्य के लिए रोड मैप तैयार करना है।
source : abna24