नाम व अलक़ाब (उपाधियाँ) हज़रत इमाम नक़ी अलैहिस्सलाम का नाम अली व आपकी मुख्य उपाधियाँ हादी व नक़ी हैं। माता पिता आपके पिता हज़रत इमाम मुहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम व आपकी माता हज़रत समाना थीं।
नाम व अलक़ाब (उपाधियाँ)
हज़रत इमाम नक़ी अलैहिस्सलाम का नाम अली व आपकी मुख्य उपाधियाँ हादी व नक़ी हैं।
माता पिता
आपके पिता हज़रत इमाम मुहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम व आपकी माता हज़रत समाना थीं।
जन्म तिथि व जन्म स्थान
हज़रत इमाम नक़ी अलैहिस्सलाम का जन्म सन् 212 हिजरी क़मरी मे ज़िल- हिज्जाह मास की (15) वी तिथि को पवित्र शहर मदीने मे हुआ था।
शहादत (स्वर्गवास)
हज़रत इमाम नक़ी अलैहिस्सलाम की शहादत सन् 254 हिजरी क़मरी मे रजब मास की तीसरी तिथी को हुई। शहादत का कारण अब्बासी शासक मोतज़ का शत्रुता पूर्ण व्यवहार था । उसने मोतमद अब्बासी के द्वारा आपको विष खिलवाया था।
समाधि
हज़रत इमाम नक़ी अलैहिस्सलाम की समाधि बग़दाद के समीप सामर्रा नामक स्थान पर है। जहाँ लाखो श्रद्धालु आपकी समाधि के दर्शन कर आपको सलाम करते हैं।
source : alhassanain