फ़िलिस्तीन के अल-फ़तह आंदोलन ने कहा है कि ईरान पूरे क्षेत्र में फ़िलीस्तीनी जनता का सबसे बड़ा समर्थक देश है।
फ़तह आंदोलन की केंद्रीय समिति के सदस्य अब्बास ज़की ने लेबनान के अल-मयादीन टीवी चैनल को दिए एक साक्षातकार में कहा कि ईरान ने अत्याचारी ज़ायोनी शासन की मुक़ाबले में फ़िलीस्तीनी जनता का हमेशा समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लेकिन क्षेत्र में मौजूद अमरीका के एजेंट, ईरान को ख़तरा बनाकर पेश कर रहे ताकि इस्राईल के साथ अपने सहयोग और संपर्क बनाए रखने का औचित्य साबित कर सकें।
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन फ़तह के केंद्रीय समिति के सदस्य ने इस बात पर बल देते हुए कि फ़िलीस्तीनी राष्ट्र को ज़ायोनी शासन की ओर से विभिन्न प्रकार के सरकारी आतंकवाद का सामना है, कहा कि क्षेत्र के अरब देशों ने फ़िलिस्तीन में इस्राईल के जारी अत्याचारों को समाप्त करने के लिए आज तक कोई क़दम नहीं उठाया है।
अब्बास ज़की ने कहा कि तीसरा क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा ज़ायोनी सरकार की विस्तारवादी और अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों और साज़िशों को नाकाम बना देगा। फ़तह आंदोलन के सदस्य ने क्षेत्र के प्रतिरोध आंदोलनों की सराहना करते हुए कहा कि जबतक हमारा प्रतिरोध जारी रहेगा तबतक ज़ायोनी शासन क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित नहीं कर सकता।
source : abna24