Hindi
Sunday 7th of July 2024
0
نفر 0

हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के सलाहकार और ईरानी सांस्कृतिक परिषद के सदस्य हद्दाद आदिल भारत के दौरे पर।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना रिपोर्ट के अनुसार भारत के उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बैठक में कहा कि ईरान और भारत के संबंधों का इतिहास बहुत पुराना है और दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और संयुक्त भाषा का संबंध इस बात का कारण बने हैं कि दोनों देशों के राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को भी बढ़ावा दिया जाए।
इस बैठक में उत्तरी और पश्चिमी एशिया में आतंकवाद और उससे मुक़ाबले के तरीकों और उपमहाद्वीप में फ़ारसी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने और ईरान और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों में विस्तार पर भी बातचीत हुई।
इस बैठक के समापन पर ईरान के फ़ारसी भाषा और साहित्य परिषद के प्रमुख ग़ुलाम अली हद्दाद आदिल ने भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को ईरान आने की दावत दी।
ज्ञात रहे कि ईरान के सांस्कृतिक और साहित्यिक व्यक्तित्व और ईरानी पार्लियामेंट के पूर्व स्पीकर डॉक्टर ग़ुलाम अली हद्दाद आदिल, भारत के मशहूर फ़ारसी शायर बेदिल देहलवी पर अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेने के लिए भारतीय दौरे पर हैं।
यह तीन दिवसीय सेमिनार ईरान और भारत की साहित्यिक और सांस्कृतिक संगठनों और संस्थाओं के सहयोग से हो रहा है जो गुरुवार तक जारी रहेगा। इस सेमिनार में ईरान, भारत, अफ़ग़ानिस्तान, और ताजिकिस्तान के एक सौ चालीस सहित्यिक हस्तियों, शोधकर्ताओं और फारसी भाषा और साहित्य से संबंधित विद्वान मौजूद हैं

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

अभी के अभी......
हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के ...
2014 में सबसे अधिक हुईं बच्चों के साथ ...
शिकवा
हक़ निभाना मेरे हुसैन का है,
कोई 'अनीस' कोई आशना नहीं रखते
जवाबे शिकवा
फज़ीलतो का समन्दर बतूल हैं
मेरा हुसैन (अ:स) क्या है
सूरए माएदा की तफसीर

 
user comment