Hindi
Saturday 4th of May 2024
0
نفر 0

मुसलमाँ के लहू में है सलीक़ा दिल-नवाज़ी का

मुसलमाँ के लहू में है सलीक़ा दिल-नवाज़ी का

मुरव्वत हुस्न-ए-आलम-गीर है मर्दान-ए-ग़ाज़ी का


शिकायत है मुझे या रब ख़ुदावंदान-ए-मकतब से

सबक़ शाहीं बच्चों को दे रहे हैं ख़ाक-बाज़ी का


बहुत मुद्दत के नख़चीरों का अंदाज़-ए-निगह बदला

कि मैं ने फ़ाश कर डाला तरीक़ा शाहबाज़ी का


क़लंदर जुज़ दो हर्फ़-ए-ला-इलाह कुछ भी नहीं रखता

फ़क़ीह-ए-शहर क़ारूँ है लुग़त-हा-ए-हिजाज़ी का


हदीस-ए-बादा-ओ-मीना-ओ-जाम आती नहीं मुझ को

न कर ख़ारा-शग़ाफ़ों से तक़ाज़ा शीशा-साज़ी का


कहाँ से तू ने ऐ 'इक़बाल' सीखी है ये दरवेशी

कि चर्चा पादशाहों में है तेरी बे-नियाज़ी का

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के ...
2014 में सबसे अधिक हुईं बच्चों के साथ ...
शिकवा
हक़ निभाना मेरे हुसैन का है,
कोई 'अनीस' कोई आशना नहीं रखते
जवाबे शिकवा
फज़ीलतो का समन्दर बतूल हैं
मेरा हुसैन (अ:स) क्या है
सूरए माएदा की तफसीर
शब्बीर का पैग़ाम सुनाने न दिया।

 
user comment